15 युवाओं को यूथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण

आज दिनाक 19-06-2020 राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर अजमेर युवक कांग्रेस अध्यक्ष सैयद अहसान यासिर चिश्ती के नेतृत्व मे इन्दिरा गांधी जी के स्मारक पर 15 युवाओं को यूथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर गई।
जिसमे से 3 लोग बीजेपी सोशल मिडिया के कार्यकर्ता थे ।इन युवाओ का कहना है हम लोग पहले मोदी जी से काफी प्रेरित थे इतने सालो मे मोदी जी जनता को गुमराह किया है और युवाओ को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन मोदी सरकार पूर्ण रूप से हर स्थान पर विफल रही ।
आज लाकडाउन के वक्त मे जिस तरह से कांग्रेस के युवाओ ने लोगो तक राहत सामग्री और राशन सामग्री पहुंचाई है।और ग़रीब मज़दूर की सेवा की उनको राशन सामग्री ,दवाइयाँ मास्क सेनेटाईजर और ज़रूरत की सामग्री उन तक पहुँचाई ।
और राजस्थान मुख्यमंत्री ने जिस तरह से गरीब मजदूरो की मदद की है उस से हम युवा काफी प्रेरित हुए है इसकै पश्चात् न्याय योजना के तहत 200 राशन किट साम्रगी यूथ कांग्रेस ने गरीबो मे वितरित की।
इस कार्यक्रम मे डॉ सुनील कुमार लारा ,परवेज खान चितलेश बंसल पप्पू कुरैशी राजा चिश्ती रूप सिह नायक अहमद हुसैन प्रदीप नवान मोजूद थे।
और राज वीर सिंह ,विनोद, संजय ,अभिषेक ,गजेन्द्र सिह, अर्जुन ,हेमंत, राकेश ,मोंटू ,रोहित गुजर, मुकेश ,रौनक ,विजय वर्गीय ने युवा कांग्रेस की शपथ लीं।

error: Content is protected !!