मानसून 20 जून 2020 से 5 जुलाई 2020 तक पूर्ण रूप से सक्रिय हो जाएगा

ब्यावर ( )। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मैंने गत वर्ष होने वाली वर्षा का पूर्वानुमान की शंका जताते हुए होने वाली वर्षा के बारे में जानकारी दी थी जो पूर्णतः सही व सटीक निकली।
इसी के मुताबिक इस वर्ष भी ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वर्षा काल का समय राजस्थान के लोगों के लिए किस तरह का रहेगा इस का पूर्वानुमान लगाते हुए ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस बार मानसून 20 जून 2020 से 5 जुलाई 2020 तक पूर्ण रूप से सक्रिय हो जाएगा।
इसके पश्चात दिनांक 6 जुलाई 2020 से 3 अगस्त 2020 तक और 15 अगस्त 2020 से 25 अक्टूबर 2020 तक राजस्थान में भारी भयंकर बारिश होने का प्रबल योग बन रहा है, जिसके कारण राजस्थान में बाढ़ के हालात उत्पन्न होंगे, इसके अलावा बीसलपुर बांध के साथ की राजस्थान के कई बांध छलकेंगे।
इस बारिश के कारण संक्रमण रोग बढ़ने की संभावनाएं बनती है अतः सभी नागरिक सावधानी बरतते हुए इस मौसम में होने वाली संक्रमित बीमारियों से सावधान रहें साथ ही बाढ़ के आने वाले पानी से अपनी दूरी बनाए रखें।

error: Content is protected !!