आज दिनांक 19 जून 2020 – भारतीय युवा कांग्रेस दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष प्रदीप कुमार नवान के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी के जन्मदिवस पर लुहार बस्ती, साई बाबा मन्दिर के पीछे स्थित गरीब व जरूरतमंद लोगो व बच्चों को 400 भोजन के पैकेट बांटकर उनके उज्जवल भविष्य व दीर्घायु की कामना करी।
अध्यक्ष प्रदीप कुमार नवान ने बताया कि आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने लुहार बस्ती में जरूरतमंद व गरीब बच्चो को 400 भोजन के पैकेट बांटे व राहुल गांधी जी की लम्बी उम्र व उज्जवल भविष्य की कामना करी। साथ ही भारत चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय वीर सपूतो को स्टेशन रोड स्थित शहीद स्मारक पर कांग्रेस कमेटी के साथ दीप प्रज्जवलित कर दो मीनट का मौन रखकर उन्हें भावपूर्ण श्रृद्धांजली अप्रित की ।
इस दौरान अध्यक्ष प्रदीप कुमार नवान, मनीश कश्यप, पूर्णिमा राजावत, हरीश जोनवाल, आकाश राठौड, कपील बैरवा, विशाल बंसीवाल, हिमांशु, नितेश आर्यन, इशु व भरत महावर सहित युवा कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।
