केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 सी.आर.पी.एफ.समूह केंद्र प्रथम गोल्फ़ कोर्स रोड अजमेर में आज दिनांक 19 -06-2020 को प्रातः 9:00 बजे वृक्षारोपण महोत्सव का शुभारंभ किया गया । विद्यालय के प्राचार्य डॉ0 आर0के0मीना ने बताया कि यह महोत्सव 19.06.2020 से प्रारम्भ होकर एक माह तक चलेगा । महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय के 13.06 एकड़ परिसर में वृक्षारोपण किया जाएगा जिसमे 150 नीम के, 150 अशोक के , 100 कचनार के , 40 अमरूद के , 40 नींबू के, 10 जामुन के, 05 भेलपत्र के, 05 सीताफल के, 20 तुलसी के पौधे लगाए जाएँगे। सभी पौधों की साइज 5 से 8 फीट की है । इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत, विशिष्ट अतिथि श्री अरुणेंद्र प्रताप, पुलिस उप महानिरीक्षक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल रेंज अजमेर, माननीय सी आर मीना, वन संरक्षक अजमेर संभाग, माननीय पार्षद श्री जे के शर्मा, माननीय श्री भरत कुमार वैष्णव, अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति, माननीय अधिवक्ता श्री अशरफ बुलंद खान, माननीय डॉक्टर अतुल दुबे, प्रोफेसर, माननीय श्री बृजेश कुमार मीना, उप कमांडेंट, माननीय श्री एम.आर.मीना, अधिशाषी अभियंता, माननीय अधिवक्ता श्री कुलदीप सिंह, समाजसेवी श्री अभय सांखला, समाजसेवी श्री वी.के.पाठक, माननीय श्री विनोद कुमार, ग्रीन आर्मी के सदस्यगण, उप प्राचार्या श्रीमती रोमा सांखला, श्री त्रिलोकचंद, श्रीमती अमिता भार्गव, श्री विनोद कुमार, श्री विशाल कुमार टांक, श्री कृष्ण कुमार कुमावत, श्रीमती स्वप्न शर्मा, श्री राधेश्याम वर्मा, श्री विशाल राज नवल, श्री जगदीश प्रसाद वर्मा, श्री रतिराम मीना, श्रीमती सीमा पाठक, श्री सतपाल एसवाल, श्री अरुण कुमार शर्मा, श्री किशन छबलानी, श्री लक्ष्मीचंद, श्री श्याम सुंदर, श्री अशोक मूंदड़ा, श्री मदनलाल ने मंत्रौउच्चारण के साथ वृक्षारोपण किया और एक माह तक आगे भी जारी रहेगा । विद्यालय परिसर के अतिरिक्त केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा विद्यालय के संयुक्त तत्वाधन में विद्यालय परिसर के बाहर अन्य स्थानो पर 30000 पौधे इस महोत्सव के अंतर्गत लगाए जाएँगे । उल्लेखनीय है कि वृक्षारोपण महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद माननीय महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत, विशिष्ट अतिथि श्री अरुणेंद्र प्रताप, पुलिस उप महानिरीक्षक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल रेंज अजमेर, माननीय सी आर मीना, वन संरक्षक अजमेर संभाग, माननीय पार्षद श्री जे के शर्मा, माननीय श्री भरत कुमार वैष्णव, अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति, माननीय अधिवक्ता श्री अशरफ बुलंद खान, माननीय डॉक्टर अतुल दुबे, प्रोफेसर, माननीय श्री बृजेश कुमार मीना, उप कमांडेंट, माननीय श्री एम.आर.मीना, अधिशाषी अभियंता, माननीय अधिवक्ता श्री कुलदीप सिंह, समाजसेवी श्री अभय सांखला आदि सहित सभी ने पूरे विद्यालय परिसर का अवलोकन किया । माननीय महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने इस अवसर पर संभोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 अजमेर ना केवल छात्र छात्राओ के सर्वागीन विकास हेतु तत्पर है वरन पर्यावरणीय विकास हेतु शुरू की गयी आज कि मुहिम के बाद ना केवल इस क्षेत्र का भूजल स्तर बढ़ेगा बल्कि इस क्षेत्र के तापमान मे भी तुलनात्मक रूप से कमी आएगी जिसका लाभ पूरे अजमेर शहर को मिलेगा । इस अवसर पर उन्होने विद्यार्थियो के लिए खेल के मैदान में बैठने, पेयजल एवं शौच सुविधाओ के निर्माण की घोषणा की ।
(डॉक्टर आर0के0मीना)
प्राचार्य
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 अजमेर