मानव शरीर अनमोल है इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य- राज खान

लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम केटीसी ग्रुप और स्काउट गाइड अजमेर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर के अंचल पुष्कर क्षेत्र के आसपास के गांवों ढाणियों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को रसोई के कार्य मे आने वाली राशन सामग्री की सेवा भेजते हुवे केटीसी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज खान ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरी दुनिया त्रस्त है व हर ओर बेजोरगारी का आलम है ऐसे में कई परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है इसलिए हमारा फर्ज बन जाता हे कि हम उनकी सेवा करे
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण से आमजन को बचाने हेतु विगत 90 दिन से लोक डाउन चल रहा है व क्लब द्वारा व केटीसी ग्रुप द्वारा अलग अलग स्थान पर सेवा दी जा रही है ।
लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि क्लब द्वारा केटीसी ग्रुप की ज़िला अध्यक्ष रोशन दीप श्रीमाली शिक्षिका एवं स्काउट गाइड कैप्टन के नेतृत्व में अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री प्रदान की जा रही है इसी कड़ी में आज दो सौ परिवारों को राशन सामग्री के किट जिसमे आटा दाल चावल खाद्यतेल मसाले आदि देकर व साथ ही हरी सब्जियां आदि भेंटकर सहयोग प्रदान किया गया है स्काउट गाइड के रोवर रेंजर और स्काउट गाइड सभी कार्य में अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं संभागीय राजस्थान राज्य स्काउट गाइड के संभागीय आयुक्त विनोद दत्त जोशी का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा है
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष

error: Content is protected !!