कोरोना संघर्ष अभियान के अंतर्गत रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु पिल्स का वितरण

लायंस क्लब अजमेर आस्था प्राज्ञ सेवा समिति के सहयोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए होमियोपैथ डॉक्टर गोपीकिशन शर्मा के निर्देशन में निर्मित होमियोपैथिक पिल्स की सौ शीशियां व भीषण गर्मी में जिनका जी मचला जाये उसके लिए अमृतधारा आदि जिला रसद कार्यालय के ईओ नीरज जी जैन को सौंपी गई जो यहां विभाग में आने वाले आमजन को भेंट कर उन्हें कोरोना महामारी वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक जानकारी देंगे । क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि दो सौ परिवारों के उपयोग हेतु निर्मित यह पिल्स जिला रसद कार्यालय में आने वाले आमजन को सोपी जाएगी। क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने जानकारी दी कि क्लब द्वारा पूर्व में भी समय समय पर यह सुविधा आमजन के लिए निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि इस समय तेज गर्मी है इसलिए रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली पिल्स के अलावा होमियोपैथिक अमृतधारा की आगे भी विभिन्न स्थानों पर यह सेवा दी जाएगी।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष

error: Content is protected !!