आज दिनांक 20 जून 2020 को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को राजस्थान में बीजेपी की दूसरी वर्चुअल रैली ‘राजस्थान जनसंवाद’ को संबोधित किया इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया मौजूद है.
राजस्थान जनसंवाद रैली को सम्बोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि आज समय गमगीन है. गलवान में घाटी में शहीद हुए सभी जवानों को मैं, अपनी और अपनी पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि देता हूं और सभी को भरोसा दिलाता हूं कि हमारे वीर सैनिकों की ये शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.
चीन को प्रधानमंत्री का दो टूक जवाब, जिन्होंने आँख उठाकर देखा, उन्हें सबक सिखाया
उन्होंने कहा कि जब हम मोदी 2 की बात करते हैं, तो मैं हमेशा ये कहता हूं कि मोदी 2.0 को मोदी 1 के बगैर मत देखिए. मोदी जी ने देश में 6 दशक के गैप को 6 वर्ष में पाटने का काम किया है. नड्डा ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण जिनकी भी जीवन लीला समाप्त हुई है, उन्हें भी हम श्रद्धांजलि देते हैं और जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं, उनके जल्द स्वस्थ होने की हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं.
उन्होंने कांग्रेस सरकार में घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि राजस्थान को आजकल ग्रहण लगा हुआ है. जहां एक तरफ मोदी सरकार विकास के कार्य पूरी तीव्र गति से कर रही हैं. वहीं राजस्थान में 25 लाख मास्क गायब हो गए, पीपीई किट गायब हो गई, स्वास्थ के क्षेत्र में घोटाला हो रहा है.
नड्डा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार हमारे विधायकों पर एफआईआर कर रही है. ये उनकी मानसिकता है, हम सेवा कार्य में जुटे हैं, वो एफआईआर में लगे हैं. हर चीज में राजनीति कर रहे हैं. ऐसी सोच वाले राजस्थान को ऊपर कैसे उठा पाएंगे?
जेपी नड्डा ने कहा कि जब दुनिया को भाजपा की सामाज सेवा में आवश्यकता थी, उस समय हमारे कार्यकर्ताओं ने दिन रात लोगों की सेवा की. आज ये 23वीं वर्चुअल रैली है और करोड़ों कार्यकर्ताओं तक पहुंचने का काम भाजपा ने लॉकडाउन के समय में भी किया है. ये वर्चुअल रैली की खूबी है कि दूर से भी हम नजदीक हो सकते हैं. मैं पार्टी के उन सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं जो इन रैलियों में जुड़े.
जेपी नड्डा ने कहा कि जब हम मोदी 2.0 के एक वर्ष की बात करते हैं तो हमारी उपलब्धियां वो रही हैं, जो कभी सोची ही नहीं थी. लेकिन इसी साल में हमने कोरोना महामारी से भी जिस तरह से मोदी जी के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी है, वह भी अद्भुत रहा है. लाल बाहदुर शास्त्री जी के बाद किसी प्रधानमंत्री की बात को पूरे देश ने सुना है तो वो श्री नरेन्द्र मोदी हैं. जनता कर्फ्यू और कोरोना वॉरियर्स के लिए ताली-थाली बजाने की बात को पूरे देश ने माना और बाद में इसका अनुकरण अन्य देशों ने भी किया.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय हमारी टेस्टिंग कैपेसिटी करीब डेढ हजार थी. तब एक भी कोरोना का विशिष्ट अस्पताल नहीं था. आज हमारे पास करीब 1000 कोरोना विशिष्ट अस्पताल हैं और 2 लाख बेड कोरोना के इलाज के लिए हैं. 20 हजार बेड आईसीयू हैं, 21 हजार वेंटीलेटर हैं और 60 हजार वेंटीलेटर पाइपलाइन हैं.
बीजपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का सम्बोधन, पूनिया ने वसुंधरा राजे को विकास की पर्याय बताया है. पूनिया ने कहा कि राजस्थान के 1 करोड़ लोग नड्डा की रैली को सुनेंगे, पीएम मोदी ने सभी के सामने विजन को रखा.
पूनिया ने कहा कि बीजेपी डिजिटल प्लेटफार्म पर बढ़त बनाये हुए है. उन्होंने कहा कि जब तक दूसरे लोग जागेंगे, तब तक हम बहुत आगे निकल चुके होंगे, पूनिया ने कहा कि पिछले दिनों मैंने डिजिटल माध्यम से संवाद किया. इस दौरान डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों से बात हुई.
जिला मीडिया प्रभारी अनीश मोयल ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रियशिल हाड़ा के निर्देशानुसार सभी जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने टेलीविजन, कंप्यूटर, मोबाईल के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का उद्बोधन सुना