चीनी सामान का बहिष्कार ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि

रोशन दीप श्रीमाली प्रदेश संयुक्त मंत्री राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के नेतृत्व में दी गई सैनिकों को श्रद्धांजलि
सर्किट हाउस स्थित विजय स्मारक पर लायंस क्लब अजमेर आस्था, राजस्थान राज्य स्काउट गाइड केटीसी ग्रुप एवं साहू युवा संगठन ग्रुप के सदस्यों ने उपस्थित होकर गलवान घाटी में लड़ते-लड़ते अमर शहीद होने वाले हमारे वीर सपूतों को आज अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन, ओम प्रकाश बाकोलिया, डॉ अंजू कटारे चौहान, डॉ. नवनीत कटारे चंपालाल आदि ने अपनी विचार प्रकट किए। सभी ने एक स्वर से चीनी सामान का बहिष्कार करके एवं व्यापार नीति से अलग होकर चीन की कमर तोड़ने पर बल दिया। चीनी सामान का बहिष्कार कर हर नागरिक शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकेगा व चीन से बदला लेने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकेगा। रोशन दीप श्रीमाली ने देश प्रेम के नारों से गुंजायमान किया। अंत में देश के सौभाग्य के लिए रामायण का पाठ का आयोजन किया गया।

लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष

error: Content is protected !!