कोरोना जागरूकता पर तैयार किया नाटक, डिजीटली आमजन तक पहुंचाया जाएगा

अजमेर, 20 जून। आमजन को कोरोना महामारी संक्रमण के बचाव के लिए अजमेर जिला प्रशासन ने कोरोना राक्षस और कोरोना योद्धाओं को एक नाटक के पात्र के रूप में तैयार कर जागरूकता मुहीम शुरू की है। इस नाटक में कोरोना वायरस को एक राक्षस के रूप में प्रस्तुत कर डॉक्टर, श्रमिक और प्रशासन को योद्धाओं के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिए 21 से 30 जून तक जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिला प्रशासन इसके तहत विभिन्न प्रचार-प्रसार माध्यमों से आमजन तक मास्क पहनने, हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने तथा दूसरों को प्रेरित करने के लिए काम कर रहा है। इसके तहत परम्परागत प्रचार माध्यमोें को भी आधुनिक रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला परिषद ने आमजन को नाटक के माध्यम से जागरूक करने के लिए कोरोना राक्षस नाटक तैयार किया है। इसमें कोरोना वायरस को राक्षस के रूप में प्रस्तुत किया है। वही डॉक्टर, प्रवासी श्रमिक और प्रशासन को कोरोना योद्धा के रूप में चित्रिरित किया गया है। नाटक में सरकार की विभिन्न योजनाओं और चिकित्सा सुविधाओं का भी खूबसूरती से चित्रण किया गया है।
उन्होंने बताया कि आगामी दस दिन तक चलने वाले विशेष अभियान में प्रतिदिन विभिन्न नवाचारों के जरिए जागरूकता की जाएगी। इसके लिए उपखण्ड, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, वार्ड, मोहल्ला और घर तक प्रशासन के प्रतिनिधि पहुंचेंगे और लोगों को कोरोना से बचाव के सामान्य तरीकों के बारे में जानकारी देंगे।

चिकित्सा विभाग करेगा सघन स्क्रीनिंग
जिला कलक्टर ने बताया कि चिकित्सा विभाग प्रत्येक घर तक पहुंच कर सघन स्क्रीनिंग करेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए है कि अभियान के तहत प्रत्येक घर तक स्क्रीनिंग की जाए और निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यवाही की जाए। चिकित्सा विभाग स्क्रीनिंग के साथ ही प्रचार प्रसार भी करेगा। इसके साथ ही विभाग एक जागरूकता रथ भी संचालित करेगा।

उपखण्ड और ब्लॉक के अधिकारियों पर विशेष जिम्मेदारी
जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड और ब्लॉक विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे प्रत्येक घर, वार्ड, मौहल्ला, ग्राम पंचायत और शहर तक कोरोना जागरूकता का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करेंगे। पंचायती राज विभाग प्रत्येक स्तर तक मॉनिटरिंग करेगा। आमजन को उनकी बोलचाल की भाषा में बने गीत, संगीत और नाटकों के जरिए भी डिजिटली जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम, नगर परिषद और सभी नगर पालिकाएं भी अपने-अपने स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करेगी।

सोशल मीडिया से भी होगा प्रचार-प्रसार
श्री शर्मा ने बताया कि जागरूकता अभियान के लिए फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, वीडियो वॉल और यूट्यूब के जरिए भी आमजन तक पहुंचा जाएगा। इसके लिए वृहद स्तर पर प्रचार की तैयारियां की गई है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, फलैक्स, एलइडी वैन आदि के जरिए प्रचार प्रसार करेगा।

सभी सरकारी व निजी संस्थानों पर लगेंगे कोरोना जागरूकता के संदेश
जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत प्रत्येक कार्यालय कार्यस्थल, राजकीय व निजी, शैक्षणिक संस्थान, कारखाने, शॉपिंग मॉल्स, बैंक, शोरूम आदि एवं प्रत्येक दुकानदार द्वारा अपने परिसर के प्रवेश द्वार पर पोस्टर हिन्दी व अंग्रेजी में प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यवसायिक संगठन, व्यापार मण्डल एवं मंडी संगठन भी इस पोस्टर को संबंधित बाजार, मंडी के मुख्य स्थान पर प्रदर्शित करेंगे।

error: Content is protected !!