जिनपिंग का पुलता फुंक कर विरोध प्रदर्शन किया

आज दिनांक 20.06.2020 – कांग्रेस आई.टी.सेल के सह संयोजक मदन धानका के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों द्वारा मदार चंुगी पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फंुक कर चीनी सामान के बहिष्कार की अपिल की।
यह जानकारी देते हुए मदन धानका ने बताया कि हाल ही में गलवान घाटी पर चीनी सैनिका का षडयन्त्र पूर्वक भारतीय सैनिको की निमृम हत्या की गई जिसमें करीब 20 जवान शहीद हो गये जो कि काफी शर्मनाक व निन्दनीय है जिससे सम्पूर्ण भारत वासियों मंे रोष व्याप्त है। जिसके चलते आज मदन धानका के नेतृत्व में मदार चंुगी पर समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फंुक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया व चीनी सामान के बहिष्कार करने की अपील की व चीनी सेना मुर्दाबाद के नारे लगाये व क्षेत्रवासियों से चीनी सामान का बहिष्कार कर स्वदेशी सामान का उपयोग करने की शपथ दिलवाई।
इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस कमेटी के सचिव जूलियस क्लाईमेन्ट, जोन साहब, रमजान खान, बालकिशन भाटी, सीताकंवर, जनोटिया, हरिश कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक जार्ज, भरत तंवर, राजेश साईमन, सागर तंवर, गोविन्द धानका सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

(मदन धानका)
आई.टी.सेल सह संयोजक
दक्षिण ब्लाॅक ब महासचिव
मो. 9887073372

error: Content is protected !!