अजमेर 21 जून।
भारत विकास परिषद अजयमेरू द्वारा कोरोना वायरस रोकथाम हेतू आज योग दिवस के अवसर पर शारीरक क्षमता बढाने हेतु होम्योपैथी शिविर का आयोजन सीताराम बाजार केसरगंज मे किया गया शिविर सयोंजक सतीश बंसल ने बताया की शिविर मे जयपुर होम्योपैथी युनिवर्सिटी की डाक्टर श्रद्धा शर्मा ने अपनी सेवाएं दी तथा शिविर मे भाग लेने वाले नागरिको को शारीरक क्षमता बढाने के उपायो की जानकारी देते हुए निःशुल्क होम्योपैथी दवाओं का वितरण भी किया गया । शाखा अध्यक्ष हरीश पालीवाल ने बताया की दवा को तीन दिन सुबह खाली पेट लेनी होगी यह दवा व्यक्ति की शारीरक क्षमता बढाकर कोरोना से लड़ने में मददगार साबित होगी। शिविर मे क्षेत्र के लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग किया सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये सभी सदस्यों ने सेवा दी ।
शाखा सचिव हनुमान गर्ग ने बताया की शाखा द्वारा शिविर आज सीताराम बाजार एंव 23 जुन को पुरानी चौपाटी पर लगाया जायेगा ।
मिडिया प्रभारी अनुपम गोयल ने बताया की आज के कार्यक्रम मे राजेंद्र मंगल, सुशील गोयल, अशोक गर्ग, विनय मंगल, अशोक बंसल, सुधीर गुप्ता, ओ.पी. शर्मा, विनोद गुप्ता, प्रविण गुप्ता आदि ने सेवाएं दी।
अनुपम गोयल
मीडिया प्रभारी