दाहरसेन स्मारक पर योग व प्राणायाम किया

आज 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रियशिल हाडा के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला अजमेर की ओर से दाहरसेन स्मारक पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए योग गुरु निकिता जैन व महेंद्र जी मंडार के निर्देशन में योग व प्राणायाम किया, इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक राठौड़ ने बताया कि मोदी सरकार के अथक प्रयासों से योग को वैश्विक पटल पर स्थापित किया जो कि निरोगी जीवन जीने के लिए संपूर्ण विश्व को प्रेरित कर रहा है, दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक योग हमारे जीवन में विचार, संयम और चेतना प्रदान कर सकारात्मक परिवर्तन लाता है।अंत में योग गुरु महेंद्र जी मंडार ने कहां की योग भारत की सांस्कृतिक धरोहर है इस पर हमें गौरवान्वित महसूस करना चाहिए साथ ही इसे अपने जीवन में सम्मिलित कर स्वस्थ जीवन का आधार बनाना चाहिए,इस अवसर पर निम्नलिखित कार्यकर्ता उपस्थित थे संकेत वर्मा, सुरेंद्र सिंह, राहुल, अंकित डोंगरिया, मनोज शर्मा ,गोविंद लखन व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

दीपक सिंह राठौड़
जिलाअध्यक्ष ,
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ,अजमेर

error: Content is protected !!