आस्था की सेवा से पुष्कर के एक सौ एक बच्चे लाभान्वित

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा तीर्थराज पुष्कर के वार्ड नंबर 9 में तीज बड़ी मोहल्ला बड़ी बस्ती, मेला ग्राउंड व गुरुद्वारे के आस पास रहने वाले एक सौ एक बच्चों को गणवेश समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, मुम्बई निवासी ज्ञानचंद जी बड़जात्या मरवा वाले, श्रीयांस जी, अनिता जी पाटनी एवम लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से सामाजिक कार्यकर्ता स्काउट गाइड कैप्टन शिक्षिका प्रभारी श्री रोशनदीप श्रीमाली के संयोजन में वितरित किये गए। साथ ही इस अवसर पर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु इन क्षेत्रों में आयुर्वेद विभाग के पदाधिकारियों व डॉक्टर्स की टीम द्वारा काढ़ा पिलाया गया। क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि सेवाकार्य के अवसर गुरुदत्त सोनी, ओम प्रकाश बाकोलिया, सर्वेश शास्त्री, रंजीता तिवारी, सुनीता वर्मा,डॉक्टर अंजू कटारे व हनुमान चंपालाल डॉक्टर खदीजा मौजूद रहे।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष

error: Content is protected !!