सुन्दर सिंह भण्डारी की पुण्यतिथि पर अर्पित किये श्रद्धासुमन

अजमेर, 22 जून।
अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जनसंघ के संस्थापक सदस्य सुन्दर सिंह भण्डारी की पुण्यतिथि के अवसर पर कोरोना महामारी के चलते अपने घर पर ही श्रद्धासुमन अर्पित किये।
देवनानी ने कहा कि वे अत्यन्त साहसी, स्पष्टवादी एवं दृढ़ विचारों के व्यक्ति थे साथ ही उनके जीवन में इतनी सादगी थी जो विरोधियों का भी मन जीत लेती थी। राजस्थान में उनके संगठन मंत्री रहते हुए जनसंघ का काम गांव-गांव तक फैला तथा उनके प्रयासों से 1952 के विधान सभा चुनाव में जनसंघ के 8 विधायक जीते।
देवनानी ने बताया कि भण्डारी जी उदयपुर के थे इसलिए उनका वहां आना-जाना व ठहरना होता था तथा वे भी उदयपुर में सेवारत थे इस दौरान विद्यार्थी परिषद का कार्य करते हुए उन्हें उनका सानिध्य मिलता रहा तथा बहुत-कुछ सीखने का अवसर मिला। राजनीति में आने के बाद भी उन्हें उनसे मार्गदर्शन मिलता रहा।
उन्होंने कहा कि पहले संघ फिर जनसंघ और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी को अपने संगठन कौशल से सींचने वाले सुन्दर सिंह भण्डारी ने अपने पूरे जीवन में प्रचारक की मर्यादा को भी निभाया। वे डाॅ श्यामाप्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय व नानाजी देशमुख के साथ के नेता थे जिन्हें जनसंघ की स्थापना के लिए महत्वपूर्ण जिम्मैदारी दी गई थी। वे राजस्थान व उत्तरप्रदेश से राज्य सभा के सदस्य रहे तथा बिहार व गुजरात के राज्यपाल एवं मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष भी रहे।
इस अवसर पर बजरंग मंडल अध्यक्ष महैन्द्र जादम, पार्षद प्रकाश मेहरा, शहर जिला मंत्री राजकुमार ललवानी, मंडल उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम शर्मा उपस्थित थे।

error: Content is protected !!