आम आदमी पार्टी जिला अजमेर के विधि प्रकोष्ठ ने केंद्रीय विधि मंत्री रवि प्रकाश शंकर के नाम दिया ज्ञापन

आज दिनाकः 22.06.20 को आम आदमी पार्टी अजमेर के विधि प्रकोष्ठ ने केंद्रीय सरकार के विधि मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद के नाम जिला कलेक्टर अजमेर को ज्ञापन दिया |
केंद्र सरकार परक्राम्य लिखित अधिनियम1881 की धारा 138 को अपराध से बाहर करने का प्रस्ताव लेकर आ रही है जो अधिनियम की मंशा के विरुद्ध है साथ ही समाज पर इसका विपरीत असर पड़ेगा |
विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष एडवोकेट गोपाल शर्मा के अनुसार केंद्र सरकार धारा 138 को अपराध की श्रेणी से बाहर करती है तो वित्तीय संस्थानों , परिवादी व वकालत का पेशा करने वालो पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा, चेक की रकम प्राप्त होना नामुमकिन हो जायेगा साथ ही अभियुक्त को कारावास या दंड का भय नही रहेगा |
आम आदमी पार्टी अजमेर के जिलाध्यक्ष एडवोकेट दीपक गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार इस धारा में बदलाव बड़े अपराधियो को बचाने के लिए कर रही है जिसे बर्दाश्त नही किया जायेगा |
उन्होंने कहा कि चेक बाउंस को अपराध नही मानने का सरकार का प्रस्ताव अनुचित है अगर सरकार उक्त एक्ट में से दंड का बिंदु हटाती है या धारा 138 को अपराध के दायरे से बाहर रखती है तो आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी।
ज्ञापन देने वालों में अजमेर जिला यूथ अध्यक्ष राजवीर सिंह मझेवला , जिला महासचिव दिनेश गोयल , एडवोकेट रमेश वर्मा , एडवोकेट प्रयाग राज , एडवोकेट विकास सांखला आदि शामिल थे |

error: Content is protected !!