एन.एस.यू.आई ने सौंपा छात्र हितों की समस्याओं का छह सूत्रीय मांग का ज्ञापन

अजमेर 22 जून – एन.एस.यू.आई. के छात्र प्रतिनिधि आशीष भारद्धाज के नेतृत्व में छात्र हितो की समस्या को लेकर छः सूत्रिय मांग का ज्ञापन मदस विश्वविद्यालय के कुलपति, माननीय मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री के नाम माननीय कलेक्टर महोदय को दिया गया।
एन.एस.यू.आई. के आषीष भारद्वाज ने बताया कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं से सम्बन्धित काफी समस्या उत्पन्न हो रही है जिस हेतु माननीय कलेक्टर महोदय को कुलपति, मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री के नाम मुख्यतयः छः सूत्रिय मांग का ज्ञापन सौपा गया जिसमें वर्तमान समय में प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्रओं के प्रवेश का आनलाईन ई-मित्र पोर्टल काफी समय से बंद है, जिन विषयों के परिणाम आ चुके है उनके पुर्नमूल्याकंन के प्रकिया भी चालू नहीं है, विश्वविद्यालय द्वारा जो परिक्षाऐं ली जानी है उसमें कई विद्यार्थी दूर – दराज से आते है और कोविड-19 के कारण उनको आने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है, पुर्नमुल्याकंन फार्म की राशि को कम किया जाये, अन्ध विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाये या फिर उनके लिए परीक्षा हेतु राईटर की व्यवस्था की जाये व वैश्विक महामारी को देखते हुए परिक्षाऐं आरम्भ से पहले छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, मास्क, सेनिटाईजर व छात्राओं के लिए नेपकिन मशीन को सुचारू रूप से चालू की जाये।
ज्ञापन देने वालो में आषीष भारद्वाज, जावेर खान, संदीप पालड़िया, पायल जैन, मनीष सिंह, राजाराम मीणा छात्र मौजूद रहे।

error: Content is protected !!