भारत विकास परिषद अजयमेरू : होम्योपैथी शिविर का आयोजन

अजमेर 23 जून। भारत विकास परिषद अजयमेरू द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शारीरक क्षमता बढाने हेतु आज मंगलवार को होम्योपैथी शिविर का आयोजन आनासागर लिंक रोड़ स्थित शिव मन्दिर के सामने चौपाटी पर आयोजित किया गया । शिविर सयोंजक सतीश बंसल ने बताया की शिविर मे जयपुर होमयोपैथी युनिवर्सिटी की डाक्टर सुश्री श्रद्धा शर्मा व डॉक्टर उत्कर्ष टेलर व उनके सहयोगियों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर मे शारीरक क्षमता बढाने हेतु होम्योपैथी की दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया तथा उपस्थित नागरिकों को अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपायों की जानकारी प्रदान की।
परिषद अध्यक्ष हरीश पालीवाल ने बताया की दवा को तीन दिन सुबह खाली पेट लेनी होगी इससे व्यक्ति की रोग से लड़ने की शारीरक क्षमता बढती है शिविर मे प्रातः चौपाटी पर भृमण करने आने वाले लोगो एवं क्षेत्रवासियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । सभी लोगो ने सैनेटाईज करते हुये सोशल डिस्टेंस का पालन भी किया ।
परिषद सचिव हनुमान गर्ग ने बताया कि शिविर 24 जुन बुधवार को शाम छह बजे हरिभाऊ उपाध्याय नगर फ्लोरेंस अपार्टमेंट के पास लगाया जायेगा ।
मिडिया प्रभारी अनुपम गोयल ने बताया की शिविर मे राजेंद्र मंगल,सतीश बंसल,हरीश पालीवाल, अशोक गर्ग,ओ.पी. शर्मा, प्रविण गुप्ता, रैलिश बंसल,सुनीता गुप्ता,रवि सोनी,सिधेश शर्मा,सुशील गोयल,आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

अनुपम गोयल
मिडिया प्रभारी

error: Content is protected !!