हुंडई प्री मानसून चेक अप कैंप

अजमेर दिनांक 24-06-2020 / क्या आपकी हुंडई कार आने वाले मानसून के लिए रेडी है ? यदि नहीं तो मोटर इंडिया अपने माननीय कस्टमर्स के लिए ला रहा है प्री मानसून चेकअप कैंप। इस कैंप को अजमेर परबतपुरा स्थित शिवम् हुंडई के वर्कशॉप पर दिनांक 25-06-2020 से सुरु किया जायेगा।इस कैंप में हुंडई मोटर की और से 50 पॉइंट फ्री चेकअप , 10% डिस्काउंट AC सर्विस एवं AC गैस रिफिलिंग करवाने पर, 15% डिस्काउंट अंडर बॉडी कोटिंग पर , कम्पलीट स्मोक सनिटीज़िंग मात्र 999/- में ,सरफेस सनिटीज़िंग मात्र 1299/- में। हुंडई मोटर इंडिया की और से नार्थ जोन के जोनल हेड श्री अनुराग कुमार , रीजनल मैनेजर विवेक सिंह और एरिया मैनेजर अभिषेक जुनेजा ने बताया की यह कैंप 25-06-2020 से 29-06-2020 तक चलेगा। शिवम् हुंडई के मैनेजिंग डेरेक्टर श्री दिनेश गोयल और उत्कर्ष गोयल ने इस कैंप के बारे में बताया की इस कैंप में शिवम् हुंडई अपने माननीय कस्टमर्स को इस कैंप के दौरान उनकी गाड़ियों के इन्शुरन्स क्लेम पर एक आकर्षक उपहार दिया जायेगा।

error: Content is protected !!