मास्टर डाटा अधिकृत होने पर ही मिलेगा वेतन

अजमेर, 24 जून। जिले के कार्मिकों का जून माह का वेतन पे मैनेजर सिस्टम पर मास्टर डाटा के अधिकृत होने पर ही प्रदान किया जाएगा।
जिला कोषाधिकारी ने बताया कि राजकीय भुगतानों में शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए पे-मैनेजर अथवा पीआरआई पे-मैनेजर पर उपलब्ध कार्मिकों के मास्टर डाटा को अधिकृत किया जाना आवश्यक है। इसके लिए पोर्टल पर उपलब्ध राजकीय अधिकारियों एवं कार्मिकों की एक एम्पलॉई आई डी एवं मास्टर डाटा की विधिवत जांच की जानी आवश्यक है। इसमें संशोधन एवं अधिकृतिकरण डिजीटल लॉगइन के माध्यम से किए जा सकते है। इसके लिए पे-मैनेजर पर डिजीटल लॉगिन का पंजीकरण तुरन्त करना अनिवार्य है। इसके अभाव में जुलाई में मिलने वाला जून माह के वेतन बिल का भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी, पीडी खाता धारक, विभागाध्यक्ष, उपविभागाध्यक्ष द्वारा अपने कार्यालय के कार्मिकों-अधिकारियों की मेपिंग की जाएगी। माह जून देय जुलाई का संवेतन स्वीकृत पदों के पे-मैनेजर सिस्टम पर मेपिंग एवं विभागाध्यक्ष स्तर पर कार्मिकों के मास्टर डाटा अधिकृत किए जाने के आधार पर होगा। इस वेतन के लिए डीडीओ द्वारा डिजीटल हस्ताक्षर के साथ रजिस्ट्रेशन किया जाना आवश्यक है।

error: Content is protected !!