देशी शराब का ठेका खोले जाने पर जोरदार विरोध प्रदर्शन

आज दिनांक 30 जून 2020 – अखिल भारतीय कोली समाज शहर अध्यक्ष निर्मल कुमार बेरवाल व वार्ड 43 नगरा के क्षेत्रवासियों द्वारा अनुसूचित जाति बाहुल्य नसीराबाद रोड नगरा स्थित नया वार्ड 43 मेे एक देशी शराब का ठेका खोले जाने पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
यह जानकारी देते हुए निर्मल बैरवाल ने बताया कि आज नसीराबाद रोड नगरा स्थित नया वार्ड 43 में प्रातः देषी शराब का ठेका खोला गया जिसका स्थानीय क्षेत्रवासियों ने ठेका बंद कराने को लेकर जोरदार प्रदर्षन किया क्योंकि यह अनुसूचित जाति का बाहुल्य क्षेत्र है और शराब के ठेके के सामने ही हनुमान जी का करीब 135 वर्ष पुराना प्राचीन मंदिर है और उसके आगे भेरू जी का प्राचीन मंदिर है जहाॅं महिलाओं व बुर्जगो व बच्चो का आना जाना है आगे सेंट पाॅल स्कूल व संत फ्रांसिस स्कूल है। काफी विरोध के बाद अलवर गेट पुलिस आई और भारी भीड़ को देखते हुए ठेके को बंद करा दिया। इसी को लेकर समस्त क्षेत्रवासियों का आह्वान है कि यहां पर शराब का ठेका नहीं खोला जाए अगर ठेका खेाला जाता है तो वहाॅं पर महिलाओं से छेड़खानी व माहौल खराब होने का भय बना रहेगा जिससे आमजन को काफी परेषानियों का सामना करना पड़ेगा साथ अगर ठेका खुलता है तो वर्षो पुराने मन्दिर के भक्तो व क्षेत्रवासियों की आस्था को भी ठेस पहंुचेगी।
विरोध प्रदर्शन करने में समाज शहर अध्यक्ष निर्मल कुमार बेरवाल, कांग्रेसी नेता मनोज भाटी, ईष्वर राजोरिया, सुधीर जोसफ, पार्षद चंचल बैरवाल, सागर, मुकेश लोहार, सोनी सोनकर, पोखर कोहली, उमेश बुंदेल, धनराज, हेमलता, सुनीता, रीता, सोनु, अमन सारसर, नवीन बेरवाल, एस बुंदेल, हुकमचंद सोनकर सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

(निर्मल कुमार बैरवाल)
अध्यक्ष

error: Content is protected !!