प्रोटेस्ट मार्च , प्रदर्शन और नारों के साथ किया पेट्रोल व् डीजल मूल्य वृद्धि का विरोध

वैश्विक कोरोना महामारी ने आज आम आदमी की कमर तोड़ दी है और उस के साथ केंद्र सरकार नागरिक हितों की अनदेखी करते हुए लगातार पेट्रोल व् डीजल की कीमत में वृद्धि कर रही है सो आम आदमी पार्टी का आज आज दिनांक 1 -7 -20 को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का आह्वान था |
अजमेर जिला प्रवक्ता एडवोकेट अर्चना जसराय ने बताया कि आज का प्रदर्शन अजमेर संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष एडवोकेट दीपक गुप्ता , महिला अध्यक्ष महिला अध्यक्ष मीना त्यागी ,यूथ जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह , ज़िला सचिव दिनेश गोयल , यूथ शहर अध्यक्ष आफ़ाक अली , विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोपाल शर्मा , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शामिश केन , ज़िला कार्यकारिणी सदस्य देवांशु भट्टाचार्य , प्रशांत मिश्रा , किरण कुमारी द्वारा आयोजित किया गया |
इस प्रदर्शन के तहत आज जिला परिषद् कार्यालय से सूचना केंद्र होते हुए एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया व् गर्ग पेट्रोल पंप व् बजरंग पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया गया |
अपने उदबोधन में संभाग प्रभारी ने कहा कि सरकार लोक हितकारी राज्य होती है और उस का कर्तव्य होता है कि वह अपने हर निर्णय को आम नागरिक की हितों के रक्षार्थ ले , उस के विपरीत आज की बीजेपी सरकार आम नागरिक की कमर तोड़ने पर आमादा है | जहाँ वैश्विक स्तर पर तेल की कीमत सब से कम हैं वहीँ पर पेट्रोल व् डीजल का दाम अपने सर्वोच्च शिखर पर है | आम आदमी इस मूल्य वृद्धि से त्रस्त है क्यूंकि जब जब पेट्रोल व् डीजल के दाम बढ़ते हैं तब बाजार भी जोश खा जाता है और हर वस्तु का मूल्य बढ़ जाता है | आज महंगाई अपने चरम पर है और इस का दोष सिर्फ केंद्र की अलोकहितकारी नीतियों को जाता है | उन का कहना था कि चूंकि आम आदमी पार्टी एक संवेदनशील पार्टी है सो हम ऐसे नागरिक हित के मुद्दे उठाते रहेंगे और सरकार को नागरिकों के हितों की चिंता करने पर मजबूर कर देंगे |
जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा कि 2013 के चुनाव में भाजपा ने कहा था – बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम, इस बार मोदी सरकार | और जब 2014 में भाजपा सरकार आई है तब से आज तक निरन्तर पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ रहे | जून 2020 में ही भाजपा द्वारा 22 बार पेट्रोल व डीजल के दाम बढा दिये हैं और जनता से नाजायज़ रकम लूटी जा रही है | पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामो से जनता त्रस्त हो गई है | एक तरफ आम जनता कोरोना से मर रही वहीँ दूसरी ओर पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामो से महंगाई बढ़ रही है जनता का मरन कोरोना से ही नही अपितु महँगाई से भी हो रहा और केंद्र और राज्य सरकार चुप है।
आज के प्रदर्शन में कोरोना नियमों का पालन करते हुए फिज़ीकल डिस्टैन्सिंग का पूरा ध्यान रखा गया व् सभी कार्यकर्ताओं ने मास्क लगा कर प्रदर्शन में हिस्सा लिया |
आज के कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी अजमेर के कार्यकर्त्ता एडवोकेट जीतेश माहेश्वरी ,एडवोकेट रमेश सोनगरा , महेश गंगवानी , सतविंदर सिंह ,मनोज कुमार ,सीमा शाह , आरिफ अली , अरमान अली , रॉनी मैसी , अमित दास , राकेश सिंह राठोड , भीम सिंह , मनीष घारू , सईद नदीम मोइनी , सुरेश , अभिजीत शुक्ला आदि उपस्थित थे |

एडवोकेट अर्चना जसराय
जिला मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी
अजमेर , राजस्थान

error: Content is protected !!