खुलेंगे ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे पूजा स्थल

अजमेर, 2 जुलाई। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे पूजा स्थल सरकार द्वारा जारी विभिन्न निर्देशों की पालना के साथ खोले जा सकेंगे।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश कुमार बचानी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों को खोलने के सम्बन्ध मे दिशा निर्देश जारी किए है। इसके अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के लॉकडाउन से पूर्व प्रतिदिन औसतन 50 व्यक्तियों के आवागमन वाले छोटे पूजा स्थल विभिन्न शर्तो के अधीन खोलने के लिए अनुमति प्रदान की गई है। इसके अनुसार व्यक्तियों के प्रवेश में इस प्रकार का अन्तराल रखा जाएगा कि पूजा स्थल के अन्दर व्यक्तियों के मध्य न्यूनतम 6 फीट की दूरी रह सकें। धार्मिक स्थल मे समस्त व्यक्तियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया की व्यवहारिक सीमा तक अनुपालना की जाएगी।

error: Content is protected !!