लॉक-डाउन के दौरान रोगियों को सेवा देने वाले डॉक्टर दंपति का सम्मान कर गौरव का अहसास-भंडारी

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दौरान अपने जीवन की परवाह न करते हुए नियमित सुबह एवम शाम दंतरोग से पीड़ित व्यक्तियों को राहत प्रदान करने वाले डॉक्टर शिरीष शर्मा व डॉक्टर शिखा शर्मा का माला,श्रीफल सहित शाल ओढ़ाकर व लायंस प्रशस्ति पत्र व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मान कराते हुए क्लब के संम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी ने कहा कि ऐसे डॉक्टर दंपति का सम्मान करते हुए हम गर्व का अनुभव करते हैं। इस अवसर पर डॉक्टर शिरीष शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर के धर्म का पालन करना पहला कर्तव्य है व इस महामारी से डरने की आवश्यकता नहीं है वरन राजकीय गाइड लाइन को फॉलो करते हुए व सावधानी को बरतते हुवे पीड़ित व्यक्ति को राहत प्रदान कराना प्रथम कार्य होना चाहिए।
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि नगीना बाग स्थित क्लीनिक पर डॉक्टर दंपति के सम्मान के अवसर पर क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,कोषाध्यक्ष लायन शिवप्रसाद सोनी व पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी मौजूद रहे।
लायन रूपेश राठी सचिव

error: Content is protected !!