देवनानी की अभिशंषा पर खुदेंगे 23 हेण्डपम्प

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 5 जुलाई। विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी की अभिशंषा पर उनके विधान सभा क्षेत्र में 23 हेण्डपम्प विभिन्न स्थानों पर खोदे जाएंगे। इसके लिए सरकार ने स्वीकृति जारी कर दी है।
देवनानी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर किये जा रहे चिकित्सीय प्रबंधों के तहत वर्तमान एवं आगामी वित्तीय वर्ष के विधायक कोष पर रोक लगा दी है। पेयजल व्यवस्था हेतु राशि की व्यवस्था के लिए विधायकों द्वारा गत दिनों मांग रखे जाने पर राज्य सरकार ने समस्त विधान सभा क्षेत्रों में 25-25 लाख रूपये के पेयजल व्यवस्था संबंधी कार्य स्वीकृत किये है जिसके तहत अजमेर उत्तर में भी उनकी अभिशंषा पर 23 हेण्डपम्प स्वीकृत हुए है।
इन स्थानों पर खुदेंगे हेण्डपम्प –
– हरिभाउ उपाध्याय नगर मुख्य ए ब्लाक के पास स्थित सिसोदिया गार्डन कालोनी
– न्यू गीता काॅलोनी
– कृष्णा काॅलोनी रेगर बस्ती
– संजय नगर चैराहे से आगे नागफणी
– टीचर्स काॅलोनी फायसागर रोड
– नई सडक बाबूगढ
– कुम्हार मौहल्ला
– डिग्गी बाजार गुर्जर बाड़ा चैक में
– कहार मौहल्ला
– मीरशाह अली काॅलोनी
– चुगी चैकी रोड जवाहर नगर
– नयाबाजार शिवबाग खाई
– आंतेड़ कच्ची बस्ती में माता मंदिर की तरफ
– द्वारका नगर गली नं. 3
– शीतला माता मंदिर के पास ईदगाह काॅलोनी
– फायसागर रोड स्वास्तिक नगर बी ब्लाक
– फायसागर रोड रावत नगर
– फायसागर रोड राज काॅलोनी
– फाॅयसागर रोड भाटी की डांग
– ग्राम काजीपुरा में बंधा वाली माताजी के पास
– ग्राम हाथीखेड़ा में तलाई स्कूल के पास
– ग्राम खरेखडी में अमरा बाबा की ढाणी
– ग्राम अजयसर

error: Content is protected !!