अधिकतम व्यक्तियों की करें सैम्पलिंग-कलक्टर राजपुरोहित

अजमेर शहर को चार जोन में बांटकर लिए जाएंगे सेम्पल
अतिरिक्त मोबाइल दल लेगा शत प्रतिशत रेलवे यात्री आगन्तुकों के सैंपल

अजमेर, 09 जुलाई । जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने कोरोना के संक्रमण में प्रसार को सीमित करने के लिए अधिकतम व्यक्तियों की सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अजमेर शहर को चार जोन में बांटकर काम करने के लिए कहा। इन जोन में सर्वे, सैम्पलिंग एवं कन्टेंमेंट आदि गतिविधियां सुनिश्चित की जाएगी।
जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना महामारी के संक्रमण को सीमित किया जाना अतिआवश्यक है। इसके लिए सर्वे, सैंपलिंग एवं कन्टेनमेंट आदि के लिए अजमेर शहर को चार जोन में बांटा गया है। ये जोन उतर ए, उतर बी, दशिण ए तथा दक्षिण बी है। प्रत्येक जोन के लिए अलग-अलग दल बनाए गए हैं। इनके द्वारा निर्धारित क्षेत्र में प्रतिदिन सैंपल लिए जाएंगे। इस कार्य में नर्सिंग स्टूडेंट भी सहयोग प्रदान करेंगे। सुपर स्प्रेडर के क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ सैंपलिंग की जाएगी। प्रतिदिन के कार्य की समीक्षा के लिए कलक्टर सभागार में नियमित बैठक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जोन उत्तर ए में नौसर, कोटडा, हरिभाउ उपाध्याय नगर, बीके कौल नगर, प्रगति नगर, महाराणा प्रताप नगर, ज्ञान विहार कोलॉनी, रामनगर, मोती विहार कोलॉनी, फायसागर रोड की समस्त कोलॉनी, बाऎं दोषी वाटिका, दायें टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे तक, बोराज रोड की बस्तियां, नागफणी, बाबूगढ़, गंज क्षेत्र, संपूर्ण चारदीवारी क्षेत्र (पुराने परकोटे के अंदर), अंदरकोट, तारागढ़, पड़ाव, उसरी गेट, केसरगंज, रावण की बगीची, चटाई मौहल्ला, ब्लू केसल का क्षेत्र सम्मिलित हैं। इसमें नगर निगम के वार्ड संख्या 1 से 12, 52 तथा 53 हैं। यह क्षेत्र शहरी पीएचसी रामनगर, अंदरकोट, कोटड़ा एवं सीटी डिस्पेंसरी कस्तुरबा के अधीन रहेगा। इसके लिए प्रभारी अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री रामचंद्र गर्वा होंगे। सहायक प्रभारी बाल अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री अभिषेक गुजराती तथा मोइनिया इस्लामिया के प्रधानाचार्य श्री शहीदुल हक चिश्ती हैं। यूपीएचसी रामनगर की डॉ. अलका मेहता तथा सिटी डिस्पेंसरी के डॉ. पुष्प लता गौड जोन में चिकित्सा अधिकारी का कार्य देखेंगे।
उन्होंने बताया कि जोन उत्तर बी में माली मौहल्ला, कुन्दन नगर कन्टेनमेंट क्षेत्र, कांकरदा भूणाभाय, चाचातो की ढाणी, राजस्व ग्राम बंदिया, पवनसुत कॉलोनी, माया मंदिर के आस पास का क्षेत्र, घूघरा बसती, इंदिरा कॉलोनी, मीरशाह अली, भोपो का बाड़ा, लोहाखान, पीलीखान, पुलिस लाईन, सिविल लाईन, शास्त्री नगर, जवाहर नगर, दाता नगर, जटिया हिल्स, कायस्थ कॉलोनी, नगीना बाग, काला बाग, ब्रह्मपुरी हाथीभाटा, किश्चयनगंज, सम्पूर्ण एसीआर योजना, छतरी योजना, राजीव कॉलोनी, आंतेड बस्ती, रामदेव नगर, बलदेव नगर, सम्पूर्ण पंचशील, पृथ्वीराज नगर, चौरसियावास गांव क्षेत्र, सम्पूर्ण वैशाली नगर क्षेत्र, सम्पूर्ण रातीडांग क्षेत्र, महावीर कॉलोनी, लवकुश गार्डन, आनासागर चौपाटी, अशोक मार्ग योजना में नगर निगम के वार्ड 45 से 51 तथा 54 से 60 शामिल हैं। यह क्षेत्र शहरी पीएचसी वैशाली नगर, पंचशील तथा पुलिस लाईन डिस्पेंसरी के अधीन आता है। इसके लिए प्रभारी देविका तोमर को बनाया गया है। सहायक प्रभारी अरड़का नायब तहसीलदार श्री घींसूलाल तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवानगंज के प्रधानाचार्य श्री योगेन्द्र कुमार है। पुलिस लाईन डिस्पेंसरी के डॉ. प्रदीप जयसिंघानी तथा पंचशील के डॉ. कुलदीप कविया जोन में चिकित्सा अधिकारी का कार्य देंखेंगे।
उन्होेंने बताया कि जोन दक्षिण ए में बाड़ा पीर, रेगर बस्ती, हरिजन बस्ती, ट्राम्बे, माली मौहल्ला, नवाब का बेड़ा नवाब मौहल्ला, सम्पूर्ण पहाड़गंज क्षेत्र, सम्पूर्ण आशागंज क्षेत्र , बाबू मौहल्ला, ईसाई मौहल्ला, सम्पूर्ण रेल्वे क्वार्टर, जौंस गंज, गड्डी मालियान क्षेत्र आशोक नगर, सुभाष नगर, खानपुरा, चन्द्रवरदाई नगर, रामगंज क्षेत्र, अजय नगर क्षेत्र, गौतम नगर, न्यू गोविन्द नगर, चन्द्र नगर, विज्ञान नगर, परबतपुरा क्षेत्र नगर निगम के वार्ड संख्या 13 से 26 तथा 29 से 30 में आता है। इसके लिए शहरी पीएचसी अयज नगर, डिग्गी बाजार, गढी मालियान, चंद्रवरदाई नगर तथा सिटी डिस्पेंसरी पहाड़गंज एवं रामगंज को निर्धारित किया है। इस जोन के प्रभारी नगर निगम उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता होंगे। इसके सहायक प्रभारी नगर निगम के राजस्व अधिकारी श्री पवन कुमार मीणा तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणीपुरा के प्रधानाचार्य श्री राजकुमार जारवाल होंगे। पीएचसी चंद्रवरदाई नगर की डॉ. कल्पना दिक्षित तथा सिटी डिस्पेंसरी पहाडगंज की डॉ. शारदा मोयल चिकित्सा अधिकारी का कार्य देखेंगे।
उन्होंने बताया कि जोन दक्षिण बी में माखुपुरा क्षेत्र, आदर्श नगर, बालूपुरा, बिहारी गंज, भजनगंज, श्रृंगार चवरी, धोलाभाटा, कल्याणीपुरा, किरानीपुरा, आम का तालाब, गुलाबबाड़ी, नाका मदार, एकता नगर, पाल बीचला, तोपदड़ा, गोल्फ कोर्स रोड के पास क्षेत्र के समस्त रेल्वे क्वाटर्स, मयूर कॉलोनी, जादूघर बस्ती, नगरा क्षेत्र, अलवर गेट, लुहार बस्ती, राबडिया मौहल्ला, 9 नं पेट्रोल पम्प तक का क्षेत्र नगर निगम के वार्ड 27 से 28 तथा 31 से 44 में आता है। यहां शहरी पीएचसी श्रीनगर रोड, जेपी नगर तथा सिटी डिस्पेंसरी गुलाब बाड़ी का क्षेत्र लगता है। इसके इंसिडेंट कमांडर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरारी लाल वर्मा है। इसमें सहायक प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती विमलेश डेढानी तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र स्कूल के श्री सरदार मोहम्मद मन्सूरी होंगे। सिटी डिस्पेंसरी गुलाब बाड़ी की डॉ. रजनी सिवासिया तथा शहरी पीएचसी श्रीनगर रोड की डॉ. माया कौशिक चिकित्सा अधिकारी का काम देखेंगी।
उन्होंने बताया कि अजमेर में आने वाले रेल यात्रियों की स्क्रीनिंग तथा सैंपलिंग के लिए अतिरिक्त मोबाईल दल का गठन किया गया है। इस रेल यात्री सर्विलांस टीम में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री जितेन्द्र शर्मा, जीआरपी थााने के सहायक उपनिरीक्षक श्री भगवान सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री देवी सिंह कच्छावा तथा अजय नगर यूपीएचसी के डॉ. आरसी यादव को शामिल किया गया है। इस दल द्वारा अजमेर के बाहर से आने वाले शत प्रतिशत रेल यात्रियों की स्की्रनिंग एवं सैंपलिंग की जाएगी। इससे पूर्व यात्रियों को सूचनाओं का प्रारूप भरना होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए कई टीमों को रेलवे स्टेशन पर तैनात किया जाएगा। इससे अजमेर के बाहर से आने वाले संक्रमण को रोका जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि जिले में किसी भी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने पर उसके निवास स्थान की गली तथा उसकी कोन्टेक्ट लिस्ट के सैंपल लिए जाएंगे। इसी प्रकार शहरी डिस्पेंसरी में भी इनफ्लूएंजा लाईक इलनेस वाले मरीजों के भी मौके पर सैंपल लिए जाएंगे।
इस अवसर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा एवं विशाल दवे, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!