कोरोना से सतर्क रहें, स्वस्थ रहें- डॉ.शर्मा

अजमेर, 9 जुलाई। चिकित्सा व स्वास्थ्य तथा जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण एक खतरनाक बीमारी है। इससे बचाव के लिए सरकार पूरे प्रयास कर रही है लेकिन आमजन को भी इसमें पूरा सहयोग करना होगा। मास्क पहनना, हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग और खुले में ना थूकना जैसी सामान्य आदतें अपनाकर इससे बचा जा सकता है। कोरोना से रिकवरी दर के मामले में राजस्थान पूरे देश में अव्वल है। हमारे यहां मृत्यु दर का औसत भी देश से कम है। राजस्थान की टेस्टिंग क्षमता पूरे देश में सबसे ज्यादा है, जल्द इसे बढ़ा कर 50 हजार कर दिया जाएगा।

चिकित्सा व स्वास्थ्य तथा जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने यह बात आज केकड़ी में पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान ने कोरोना के खिलाफ संघर्ष में पूरी ताकत से लड़ाई लड़ी है। राजस्थान के कोरोना प्रबंधन की पूरे देश ने प्रशंसा की है। हमने योजनाबद्ध तरीके से कोरोना प्रबंधन किया, जिसके नतीजे आज सभी के सामने हैं।

उन्होंने कहा कि टेस्टिंग क्षमता के मामले में राजस्थान आज पूरे देश में सबसे आगे है। राजस्थान की वर्तमान क्षमता आज 41500 टेस्ट प्रतिदिन की है। जल्द ही इसे बढ़ा कर 50 हजार प्रतिदिन कर दिया जाएगा। कोरोना रिकवरी दर के मामले में भी हम देश में आगे हैं। मृत्यु दर में भी हमारी औसत देश की औसत से कम है। अब बिना लक्षण वाले मरीज ज्यादा आ रहे हैं। हम टेस्टिंग क्षमता को बढ़ा रहे हैं। राज्य के 21 जिलों में टेस्टिंग हो रही है। राज्य में हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है। बैड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशन में हम भरसक प्रयास कर रहे हैं। प्लाज्मा थैरेपी सहित अन्य सभी उपाय किए जा रहे हैं। अमेरिका से अत्याधुनिक तकनीक की मशीन मंगवाई गई है। इसके साथ ही अन्य सभी प्रयास जो हो सकते हैं, किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही 21 जून से 7 जुलाई तक पूरे प्रदेश में जनजागरूकता अभियान चलाया, इसके बहुत अच्छे नतीजे आए हैं, लोगों में जागरूकता का स्तर बढ़ा है। इस लड़ाई में सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आमजन की है। आमजन को स्वयं बचना होगा। मास्क लगाना, बार बार हाथ धोना, सैनेटाइज करना, दो गज की दूरी रखना, खुले में नहीं थूकना आदि सामान्य आदतों को अपना कर हम कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि स्वयं इन आदतों को अपनाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।

डॉ. शर्मा ने कहा कि फिलहाल लॉक डाउन खत्म हुआ है कोरोना नहीं। इससे 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओं सहित गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को ज्यादा खतरा है। इन्हें विशेष रूप से बच कर रहना चाहिए।

चिकित्सा मंत्री ने सुने अभाव अभियोग, मौके पर दिए समाधान के निर्देश

केकड़ी, 9 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आज केकड़ी में अपने आवास पर आमजन से मुलाकात कर अभाव अभियोग सुने। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिए। कई परिवादियों को हाथों हाथ राहत मिली। आमजन ने चिकित्सा मंत्री को मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए भी सहायता राशि के चैक सौंपे ।

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरुवार को केकड़ी स्थित आवास पर जिले के विभिन्न स्थानों से आए आमजन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन को राहत प्रदान करने के लिए कटिबद्ध होकर काम कर रही है। कोरोनकाल में चिकित्सा सेवा हो या लॉक डाउन में आमआदमी को राहत देने के लिए किए गए प्रयास। राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया और आमजन को राहत प्रदान की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं का निराकरण करें। डॉ. शर्मा ने केकड़ी एवं सरवाड़ के उपखंड अधिकारियों सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया। आमजन ने राजस्व, पुलिस , पानी, बिजली सहित अन्य समस्याओं के बारे में परिवाद दिए। कई समस्याओं का हाथों हाथ निराकरण हो गया। डॉ. शर्मा ने शेष समस्याओं के लिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। आमजन ने चिकित्सा मंत्री को मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए भी सहायता राशि के चैक सौंपे ।

इस अवसर पर श्री सागर शर्मा, श्री राजेन्द्र भट्ट, श्री शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, श्री शक्ति प्रताप सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!