श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से
व लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी के मुख्य आतिथ्य में अमरदीप कॉलोनी वैशाली नगर निवासी गोपालदास राजवानी नाम के दिव्यांग को व्हील चेयर भेंट कराई गई।जोकि अपने आप उठ बैठ करने में भी सक्षम नहीं है। व्हीलचेयर पाकर उनके चेहरे पर प्रसन्नता व आत्मविश्वास की झलक दिख रही थी। युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि इस विकलांग के परिवारजन ने संमिति की विशिष्ठ सदस्य श्रीमती मंजुला जैन से संपर्क कर सहयोग की अपील की जिसे आज महिला महासमिति के तत्वावधान में व्हील चेयर दिलाकर पूरी की गई। संमिति की विशिष्ठ सदस्य श्रीमती मंजुला जैन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
मधु पाटनी अध्यक्ष