दोषी सभी पदाधिकारियों के खिलाफ राजकार्य बाधा का मुकदमा दर्ज करने के लिए ज्ञापन दिया

आज भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक राठौड़ के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के द्वारा कल जिला शिक्षा अधिकारी देवी सिंह कच्छावा के साथ कांग्रेसी व यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा जो अभद्रता एवं बदसलूकी की गई इस नींदनात्मक घटना के विरोध में भाजयुमो जिलाध्यक्ष द्वारा भाजपा व युवा मोर्चा की ओर से कड़ी भर्त्सना की गई साथ ही इस घटना में दोषी सभी पदाधिकारियों के खिलाफ राजकार्य बाधा का मुकदमा दर्ज करने के लिए ज्ञापन दिया गया और जिला अध्यक्ष दीपक राठौड़ ने बताया कि कोई भी अधिकारी न कांग्रेसी होता है न भाजपाई, वह सिर्फ एक लोक सेवक होता है,जिस पर उस अधिकारी को भाजपा का एजेंट बताना निंदनीय है, कांग्रेसी व यूथ कांग्रेसी पदाधिकारियों के द्वारा जो भ्रष्टाचार की बात की गई है, इस भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और इसमें लिप्त पाए जाने वाले सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए कल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा कोविड-19 की सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को तोड़ा गया उसमें भी नियमानुसार कार्रवाई के साथ भविष्य में इन घटनाओं की पुनरावर्ती ना हो इसके लिए यह कड़े कदम उठाने की मांग रखी गई, अंत में शिक्षा उपनिदेशक के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि वह इसके लिए उच्च अधिकारियों तक हमारी बात पहुंचाएंगे ज्ञापन देने के लिए निम्नलिखित कार्यकर्ता उपस्थित थे कुलदीप सिंह, संकेत वर्मा, अंकित गुर्जर, तरुण लालवानी, पुनीत लोन्गानि, उपस्थित थे।

error: Content is protected !!