अजमेर 10/07/2020 अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जरिये ईमेल कर सम्पूर्ण राज्य में 3 दिवस का लॉक-डाउन कर अनलॉक-2 की गाइडलाइन में परिवर्तन करने की मांग की है औऱ राज्य के सभी जिलों के जिला कलेक्टरों को इस संबंध में पूर्ण सख्ती बरतने की हिदायत देने की मांग की है।
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी ने अजमेर जिले में प्रचंड रूप धारण कर लिया है और जिले में कई प्रमुख क्षेत्रों को आनन फानन में बंद भी किया जा चुका है इसलिए इससे कारगर रूप से निपटने के लिए सम्पूर्ण जिले में आवश्यक रूप से 3 दिवस का लॉक-डाउन लगाने की पुनः आवश्यकता हो गयी है। जरूरी सामानों की दुकानों को लॉक-डाउन से मुक्त रखा जाए। इसके अतिरिक्त लॉक-डाउन के पश्चात दुकानों के खोलने की समयावधि को भी सीमित कर सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने की सख्ती से पालना करवाई जाने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष
सीए विकास अग्रवाल
अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ।
मो.9829535678