निर्माणाधीन एलेवेटेड रोड का निर्माण रात में कराये जाने की मांग

अजमेर शहर व्यापार महासंघ का शिष्टमंडल ने आज जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को अजमेर शहर में निर्माणाधीन एलेवेटेड रोड को लेकर व्यापारियों को हो रही बेहद परेशानी के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा। प्रवक्ता विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने बताया कि अजमेर शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एलेवेटेड रोड का निर्माण शहर के बीचों-बीच दिन में भारी ट्रैफिक में हो रहा है जिससे आम व्यापारियों को, वाहनचालकों को काफी परशानी हो रही है जबकि 4 माह से कोविड -19 के कारण सम्पूर्ण लॉक-डाउन था जिससे कुछ दिनों से ही राहत मिली है। लॉक-डाउन खुलने से व्यापारियों के व्यवसाय चलने की कुछ उम्मीद जागी थी लेकिन दिन में व्यापार के समय एलेवेटेड रोड का निर्माण कार्य चलने से व्यावसायिक गतिविधियां पूर्ण रूप से ठप्प हो गयी हैं जिससे आम व्यापारी अत्यधिक परेशान है और आर्थिक संकट से जूझ रहा है । जिलाधीश को बताया गया कि दूसरे शहरों में भी एलेवेटेड रोड का निर्माण होता है तो वह रात्रिकालीन समय में ही करवाया जाता है इसके मद्देनज़र अजमेर में भी उक्त निर्माण को रात में ही करवाया जाना चाहिए । इसके अतिरिक्त बारिश के कारण शहर में जगह जगह 2-2 फुट के गड्डे हो गए हैं जिससे रोजाना वाहनचालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं इस कारण से आम आदमी का जन-जीवन प्रभावित हो रहा है व आम जनता में दुर्घटना का भय व्याप्त हो रहा है एवं शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है।
प्रवक्ता गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि जिलाधीश महोदय से मांग की कि निर्माणाधीन एलेवेटेड रोड का निर्माण कार्य दिन के बजाय रात में कराया जाये। इस बाबत स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर शीघ्र इस समस्या से निराकरण करावें। शिष्टमंडल के सदस्य किशन गुप्ता व अशोक बिंदल ने बताया की हाल ही में अजमेर शहर व्यापार महासंघ का गठन किया गया था जिसमें शहर के प्रतिष्ठित व्यापारियों को शामिल किया जा रहा है जिसका उद्देश्य अजमेर शहर के समस्यायों का निराकरण कर प्रशासन से मिलकर उन समस्याओं का निदान कराना है। अजमेर शहर व्यापार महासंघ के कोर कमेटी के सदस्यों ने जिला कलेक्टर राजपुरोहित से उनके द्वारा जिला कलेक्टर चैम्बर के दरवाजे आमजन के लिए पूरे दिन खुले रखने के निर्णय का भी स्वागत किया और शीघ्र ही पुलिस विभाग, ट्रैफिक विभाग, नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ कुछ दिनों में संयुक्त बैठक कर शहर की प्रमुख समस्याओं से मुखातिब होकर उनके शीघ्र समाधान का निर्णय करने के लिए एक आवश्यक बैठक रखने का भी निर्णय लिया। उपस्थित शिष्टमंडल को जिला कलेक्टर राजपुरोहित ने विश्वास दिलाया कि वे आम-जन व व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्यायों का शीघ्र निराकरण करेंगे और सम्बंधित अधिकारियों से इस समस्या के निराकरण के लिए निर्देशित करेंगे । इस पर सभी कोर कमेटी के सदयों ने ताली बजाकर उनका अभिनन्दन किया। इसके पश्चात शिष्टमंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से मुलाकात कर उनके द्वारा लॉक-डाउन अवधि में किये जनता के प्रति अभूतपूर्व सहयोग के लिए उनका अभिनन्दन किया। शिष्टमंडल में किशन गुप्ता, अशोक बिंदल, भगवान चंदीराम, नरेंद्र छाबड़ा, शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रवीण जैन, राकेश डीडवानिया, गिरीश लालवानी, कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, अनीश मोयल, अशोक छाजेड़, दिनेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
प्रवक्ता
सीए विकास अग्रवाल
अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!