इम्यूनिटी बढाने के लिए यूनानी दवा का वितरण

अजमेर, 14 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा आमजन को कोरोना से बचाने तथा इम्यूनिटी बढाने के लिए यूनानी दवा का भी वितरण किया जा रहा है। यूनानी दवाओं को शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने तथा सामान्य सर्दी, खांसी, जुकाम रोकने के लिए वितरित किया जा रहा है।
राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के यूनानी चिकित्सा अधिकारी तथा यूनानी जिला कोर्डिनेटर डॉ. मोहम्मद रोशन ने बताया कि कोरोना वारियर्स तथा आमजन को मौसमी बीमारियों व कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए यूनानी रोग प्रतिरोधक दवाओं का वितरण किया जा रहा है। आयुष मंत्रालय व राज्य सरकार की एडवाजरी एवं निर्देशानुसार यूनानी जोशन्दा व औषधि (इम्यूनिटी बूस्टर) निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यूनानी जोशन्दा व औषधि प्राप्त करने के लिए प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक राजकीय यूनानी औषधालय जेएलएन, गंज, अन्दरकोट, तारागढ या नजदीकी यूनानी औषधालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!