संस्कृति द स्कूल के होनहारों ने लहराया परचम

अजमेर 15 जुलाई – सी.बी.एस.ई. 2019-20 के 10 वीं कक्षा के नतीजों मे संस्कृति द स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी कुषलता का परिचय दिया है। स्कूल का परिणाम शत् प्रतिषत रहा। सत्रह विद्यार्थियों ने सभी विषय मेें 90ः अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोषन किया। जहाँ ईषान कोटवानी ने 97ण्6ः अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आहान गौर व कशिश ने 96ण्8ः अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चंद्रिका बागड़ी ने 96ण्4ः अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं विज्ञान में आहान गौर व गणित विषय में ईषान कोटवानी व वैदिक षर्मा तथा इनफोमेषन टेक्नोलॉजी में ईषान कोटवानी ने षत प्रतिषत अंक प्राप्त किये । 70 प्रतिषत विद्यार्थियों ने 75ः एवं अधिक अंक प्राप्त कर विषेष योग्यता हासिल की। जिन विद्यार्थियों ने 95ः एवं अधिक अंक प्राप्त किये हैं उन्हें कक्षा 11वीं व 12वीं में शत प्रतिषत छात्रवृति के तहत निषुल्क षिक्षा दी जाएगी। उक्त विद्यार्थी षिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपना कौषल दिखाना चाहते है। विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के षिक्षकों को व अपने माता-पिता एवं परिश्रम को दिया ।
विद्यालय के प्रार्चाय ले. कर्नल ए.के. त्यागी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एंव उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की वहीं षिक्षकों को अधिक उत्साह के साथ कार्य करने को प्रेरित किया।

error: Content is protected !!