सीमा पार से रोगियों की भोजन सेवा हेतु सहयोग प्राप्त

जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक एवम मोंटूज वर्कआउट के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर ज़िले के सबसे बड़े राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में आने वाले मरीजो व उनके साथ आये परिजनों व अन्य व्यक्तियों को अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से शुद्ध एवम सात्विक भोजन सेवा में अमेरिका निवासी दीप्ति जसनानी धर्मपत्नि श्रीमान योगेश जसनानी द्वारा निःशुल्क भोजन व्यवस्था में सहयोग किया गया है श्रीमति दीप्ति जसनानी फॉयसागर रोड अजमेर निवासी डॉ प्रकाश नारवानी की सुपुत्री है
ग्रुप के संस्थापक व सेवा संयोजक मुकेश कर्णावट ने बताया कि जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक द्वारा समय समय पर यह निशुल्क सेवा सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर दी जा रही है इसी कड़ी में आज स्वर्गीय श्री अरुण जसनानी की पुण्य स्मृति में इस भोजन सेवा हेतु अमेरिका निवासी दीप्ति योगेश जसनानी ने सहयोग भेजा है
मोंटूज वर्कआउट की एडमिनिस्ट्रेटर मोंटू कर्णावट ने सेवा सहयोगी परिवार के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे बताया कि यह सेवा आगे भी जारी रहेगी
मुकेश कर्णावट
संयोजक

error: Content is protected !!