मूक पशु पक्षियों की सेवा करना हमारी संस्कृति – विजयवर्गीय

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा लगातार दूसरे दिन नागफानी स्थित आनंद गोपाल गौशाला की तीन सौ से अधिक अशक्त गऊमाताओं को लायन प्रियंका अतुलकुमार विजयवर्गीय के सहयोग से हराचारा अर्पित किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के कोर कमेटी जी एल टी के प्रांतीय सभापति एवम निवर्तमान संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय ने कहा कि हम अपने परिवारजन की देखभाल तो करते ही हैैं साथ ही जरूरतमंद बीमार असहाय होते हैं उनकी सेवा भी करते हैं इसी तरह हमें अशक्त मूक पशु पक्षियों की भी रक्षा करनी चाहिए क्योंकि परोपकार करना हमारी संस्कृति का हिस्सा है। क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि जीवदया पर कार्य करना क्लब का प्रमुख कार्य है। इसी कड़ी में क्लब द्वारा अजमेर के पिछड़े इलाकों में रहने वाले व्यक्तियों, रोगियों व पशु धन की सुरक्षा पर कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही अजमेर की विभिन्न गऊशालाओं में जाकर भामाशाहों, समाजसेवियों व क्लब साथियों का सहयोग लेते हुए सेवा दी जा रही है।
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव

error: Content is protected !!