निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड का निरीक्षण करने आये
तत्काल कार्यवाही पर महासंघ ने जताया आभार
अजमेर दिनांक 22/07/2020 अजमेर शहर व्यापार महासंघ के शिष्टमंडल द्वारा गत दिनों जिला कलेक्टर श्री राजपुरोहित से मुलाकात कर शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन देकर अवगत कराया था। महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने बताया कि राजपुरोहित से मुलाक़ात के दौरान अजमेर में चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य में गति व उपरोक्त कार्य को दिन में कराने की बजाय रात्रि में कराने पर बल दिया था। महासंघ की कोर कमेटी के सदस्य किशन गुप्ता व कचहरी रोड व्यापारिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह छाबड़ा ने जिला कलेक्टर से व्यक्तिगत रूप से मौके पर आकर उक्त कार्य का निरीक्षण करने हेतु आग्रह किया था जिस पर जिला कलेक्टर आज प्रात: 9 बजे निरीक्षण हेतु कचहरी रोड पहुंचे जहाँ पर उपस्थित महासंघ के कोर कमेटी के सदस्य व स्थानीय व्यापारीगण जिनमें किशन गुप्ता, नरेंद्र सिंह छाबड़ा, अशोक बिंदल, प्रवीण जैन, किशोर टेकवानी, भगवान चंदीराम, सीए विकास अग्रवाल, कमल गंगवाल , जगदीश आदि ने मौके पर उपस्थित जिला कलेक्टर से व्यापारियों की पीड़ा को अवगत कराते हुए कहा कि एलिवेटेड रोड का निर्माण दिन में और धीमी गति से चलने व कचहरी रोड की मुख्य सड़क पर खोदे गए बड़े बड़े गड्ढों के कारण से बारिश में पानी के तेज बहाव के कारण दुकानों के अस्तित्व को लेकर खतरा मंडरा रहा है जिसमें दुकानें जड़ से भी साफ़ हो सकतीं हैं और यह भी बताया कि निर्माण कार्य से व्यापारियों का धंधा पूर्ण रूप से चौपट हो गया है। उपरोक्त समस्याओं को देखते हुए मौके पर ही जिला कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया और आगामी 15 अगस्त तक उपरोक्त कार्य पूर्ण करने के लिए पाबन्द भी किया जिस पर वहां उपस्थित महासंघ के कोर कमेटी के सदस्यों व स्थानीय व्यापारियों ने जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त किया।
सीए विकास अग्रवाल
अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678