महिला महासमिति की सेवा से दो सौ बच्चे लाभान्वित

ग्रामवासी सेवा पाकर हुवे खुश
सामाजिक कार्यकर्ता रोशन दीप श्रीमाली ने चार गांव में सेवाकार्य संपादित करके मनाया अपना जन्मदिन

श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर,एवम सामाजिक कार्यकर्ता रोशन दीप श्रीमाली द्वारा तीर्थराज पुष्कर के पास बसे ग्राम डूंगरिया खुर्द,ग्राम रेवत,
डूंगरिया कला एवं पुष्कर के आसपास की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले दो सौ मासूम बच्चो को वस्त्र का वितरण व ग्रामीण महिलाओं को खाद्यसामग्री,मसाले व शक्कर आदि भेंट की
महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला व मंत्री आशा पाटनी ने बताया कि इन सभी ग्रामवासियो के लिए समाजसेविका श्रीमती कमलेश राकेश पालीवाल, युवामहिला संभाग अध्यक्ष श्रीमती मधु अतुल पाटनी एवम श्रीमाली परिवार के सहयोग से व सर्वोदय कॉलोनी इकाई मंत्री रेनु पाटनी एवम वर्षा जैन की मौजूदगी में सामाजिक कार्यकर्ता स्काउट गाइड कैप्टन शिक्षिका प्रभारी श्रीमती रोशनदीप श्रीमाली जिनका आज जन्मदिन भी है के माध्यम से ग्रामीण बच्चो एवम ग्रामीण महिलाओं को भेंट किये गए इस अवसर पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु वॉशेबल फ़ेसमास्क का वितरण भी किया गया
शिक्षिका रोशनदीप श्रीमाली ने बताया कि सभी स्थानों पर सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुवे यह सेवा दी गई व उन्हें इसकी पालना का अनुरोध किया गया सभी बच्चे सेवा पाकर बहूत प्रसन्न हुवे
युवामहिला संभाग मंत्री सोनिका भैंसा ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर आर्यसेवा संमिति कड़ेल के संयोजक वीरप्रकाश सोनी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे

error: Content is protected !!