संभाग प्रभारी ने विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से मिल रही कोताही की सूचना पर अपनी चिंता प्रकट की और पार्टी प्रतिनिधियों की टीम का दौरा करने की बात उठाई जिस पर जिलाधीश महोदय ने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का आश्वासन दिया | उन्होंने होम बाउंड मरीज़ों को अजमेर प्रशासन द्वारा ऑक्सीमीटर दिए जाने व् समय समय पर प्रशासन की टीम द्वारा उन मरीज़ों से उन की स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहने की पुष्टि की |
दौरा करने के के अनुरोध पर जिला कलेक्टर महोदय ने अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए प्रतिनिधियों के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन से ऐसा न करने का अनुरोध किया |
जिलाध्यक्ष मीना त्यागी द्वारा जब उन होम बाउंड मरीज़ों को होने वाली परेशानियों का ज़िक्र किया गया तो जिलाधीश महोदय ने पार्टी के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जागरूकता फैलाने की अपील की जिसे पार्टी प्रतिनिधियों द्वारा सहर्ष मान लिया गया |
प्रशांत मिश्रा , देवांशु भट्टाचार्य , आफाक खान व् गुलजीत सिंह छाबडा के नेतृत्व में तीन तीन कार्यकर्ताओं की टीम कल से अजमेर निगम क्षेत्र विभिन्न वार्ड में जा कर कोविड संक्रमण के बारे में जानकारी देने का कार्य , कोविड नियम पालन करने की आवश्यकता व् कोविड मरीज़ के बारे में लोगों में जो भ्रांतियां हैं उन के प्रति आम जनता को जागरूक करने का कार्य करेगी |
ज्ञापन देने वालों में सचिव चन्दर बालानी , जिला यूथ अध्यक्ष राजवीर सिंह , जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष गुलजीत सिंह छाबड़ा , जिला उपाध्यक्ष आफाक अली सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे |
मीना त्यागी
जिलाध्यक्ष
आम आदमी पार्टी
अजमेर , राजस्थान