हमे सजग विपक्ष की भूमिका निभाते हुए आमजन का सहयोगी बनना है- भूतड़ा

भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात वीडियो कोंनफ्रेसिंग मीटिंग
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने वीडियो कोंनफ्रेसिंग मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने इतिहास में ऐसी सरकार को नही देखा। जो स्वयं अपने कर्मो से अपनो द्वारा कटघरे में खड़ी है। मुख्यमंत्री भाजपा पर दोष जड़ रहे है, जब कि भाजपा का कोई वास्ता ही नही है। भूतड़ा ने कहा कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है किंतु सरकार बाड़ेबंदी में क्वारेंटाइन है। फायब स्टार होटल में मस्त है। कोरोना से ग्रसित भी 14 दिन क्वारीटीन रहता है सरकार के भी बाड़ेबंदी में 14 दिन हो गए है। हमे सजग विपक्ष की भूमिका निभाते हुए आमजन का सहयोगी बनना है। भूतड़ा जिला पदाधिकारियों व मण्डल अध्यक्ष जनों की वी.सी.को सम्बोधित कर रहे थे। सेवा अभियान ई बुक निर्माण के जिला सयोजक व पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहड़िया ने कहा कि कोरोना माहमारी के समय सभी मंडलो में ऐतिहासिक सेवा कार्य सम्पन्न हुए। इन सेवा कार्यो के राष्ट्रीय व प्रदेश निर्देशानुसार मण्डल,जिला व प्रदेश में ई बुक बना रही है। ई बुक सेवा प्रभारी रायचन्द बागड़ी ने भी इस कि बारीकियों को बताते हुए कहा कि कोरोना के इस कालखंड में आई टी का महत्व ज्यादा बढ़ गया है। अतः हमें इस को समझ कर मण्डल स्तर पर सक्रिय टीम का गठन करना है अतः इस सम्बन्ध में समय पर टीम गठित करे। मीडिया प्रभारी मोहित जैन ने भी मीडिया के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मीडिया से सम्बंधित जानकारी दी। जिला महामंत्री जीतमल प्रजापत जानकारी देते हुए कहा कि हमारा मण्डल का कार्य पूर्णतया की ओर है आगे हमे शक्ति केंद्र व बुथ समितियों का कार्य समय पर पूर्ण हो इस मे जुट जाना चाहिये। वीसी को जिले जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्रसिंह कानावत,अनिता बैरवा,के.के.जोशी,कुशल सोनी,अनिल राठी,डूंगरसिंह रावत,रामवतार लाटा आदि ने अपने विचार रखे।

error: Content is protected !!