ब्यावर, (हेमन्त साहू)। लॉक डाऊन के दौरान आम जनता को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा मिली अन्य राहत से उमीद थी की बिजली बिलों में भी माफ़ी अथवा छूट मिलेगी। लेकिन अब जब विभाग द्वारा बिल भेजे जाने लगे तो उनके होश उड़ने लगे। आमजन अपने अपने बिलो को लेकर घर से बाहर आ गए और बताया कि छूट की उमीद थी लेकिन जो बिल आये है बगेर रीडिंग लिए हुए है जो की पूर्व में आये बिलो से दो गुना और तीन गुना भी है। उनका कहना था कि एक और तो महामारी की त्रासदी से बेरोज़गारी का दंश झेल रहे है वही दूसरी और भारी भरकम बिल पकड़ा दिए गए है। आखिर आमजन करे तो क्या करें।
