आनंद गोपाल गौशाला की तीन सौ अशक्त गऊमाताओं को हराचारा अर्पित किया गया

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा नागफानी स्थित आनंद गोपाल गौशाला की तीन सौ से अधिक अशक्त गऊमाताओं को क्लब के सेवाभावी साथी लायन राकेश सविता जैन (आर के प्रोपर्टी) के सहयोग से एवम क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के मुख्य आथित्य में हराचारा अर्पित किया गया।
क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने बताया कि लायन राकेश जैन की मातुश्री की पुण्य तिथि के अवसर पर यह सेवा कार्य सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर समाजश्रेष्ठी श्री हुकमीचंद जी बड़जात्या, क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी आदि मौजूद रहे।
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव

error: Content is protected !!