जैन सोशयिल ग्रुप क्लासिक की ओर से आज अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहर लाल नेहरू में मरीज एवम उनके परिजनों के लिए चलाई जा रही निशुल्क भोजन व्यवस्था में श्री आशुतोष गौतम के सहयोग से सेवा दी गई
कार्यक्रम संयोजक व जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश कर्णावट ने बताया कि अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से शुद्ध एवम सात्विक भोजन की आज की सेवा समाजसेवी श्री आशुतोष गौतम के सुपुत्र पार्थ गौतम के जन्मदिन के उपलक्ष में यह सेवा रोगियों उनके परिजनों व अन्य जरूरतमन्दों को दी जा रही है
अंत मे ग्रुप की वरिष्ठ सदस्य मोंटू कर्णावट ने सेवा सहयोगी परिवार के प्रति आभार ज्ञापित किया
मुकेश कर्णावट
संयोजक