कौषिक का अन्तर्राश्ट्रीय स्कॉटलेण्ड इण्डिया इम्पेट लिंक फैलाषिप में चयन

दिनांक 30 जुलाई 2020 (अजमेर) राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास एवं दक्ष एम्पावर एबिलिटी फाण्डेषन के निदेषक राकेष कुमार कौषिक का चयन अन्तर्राश्ट्रीय स्कॉटलैण्ड इण्डिया इम्पेट लिंक फैलोषिप में हुआ है ।
इम्पेट लिंक फैलोषिप का उद्देष्य उभरते हुए सामाजिक उद्यम (ैवबपंस प्दजमतचतप्रमे) को सतत् आगे बढाने एवं कार्यो में लचीलापन लाने के लिए विष्व स्तरीय सहयोग उपलब्ध कराना है इसमें स्कॉटिष सरकार, अन्तर्राश्ट्रीय पार्टनर, भारत एवं स्कॉटलैण्ड के प्रतिश्ठित अनुभवी सामाजिक उद्यमियों के मार्गदर्षन में चयनित फैलो को दिषा-निर्देष दिये जायेेंगे उनसे मिलवाया जायेगा साथ ही कार्य में आ रहे अवसरों एवं चुनौतियों के साथ कैसे आगे बढ़ा जाये इस विशय पर विस्तृत प्रषिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा जिससे ‘‘दक्ष’’ दिव्यांगजन सामाजिक उद्यम को आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

सम्पूर्ण भारत से केवल 5 व्यक्तियों को इस फैलोषिप हेतु चयनित किया गया है कौषिक पिछले 27 वर्शो से दिव्यांगजन के मुद्दों पर कार्य कर रहे है और वर्तमान में विषेश रुप से व्यस्क दिव्यांगजन को नियमित आजीविका से जोड़कर आत्मनिभर बनाने में सहयोग दे रहे है।

राकेष कुमार कौषिक
निदेषक
मो0 नं. 9829140992

error: Content is protected !!