स्वतंत्रता सेनानी शोभाराम गहरवार का सम्मान किया

महात्मा गांधी जी के आह्वान पर सन् 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश के असंख्य लोगों ने भाग लिया एवं ब्रिटिश साम्राज्य को झकझोर दिया। भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानी श्रीमान शोभाराम गहरवार जी को घर जाकर शॉल उड़ाया ,माला और श्रीफल देकर सम्मान किया सिंधी समाज से कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व अध्यक्ष खादी और ग्रामोद्योग प्रकोष्ठ से राजकुमार लुधियानी और महासचिव अतुल अग्रवाल ने स्वतंत्रता सेनानी शोभाराम जी को शॉल उड़ाया एवं योगेश शर्मा और कमल लुधियानी ने माला पहनाई और श्रीफल देकर सम्मान किया आज के दिन उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि-कोटि नमन, जिनके संघर्ष के फलस्वरूप अंततः हमारे देश को स्वाधीनता मिली। शोभाराम जी ने बताया वह 1926 में पैदा हुए और बचपन से ही आजादी की लड़ाई में निरंतर भाग लेते आए और कई बार बचपन में ही उन्हें जेल जाना पड़ा अपनी बातों बातों में बताया कि जब वह बहुत छोटे थे करीब 1936 में महात्मा गांधी जी का अजमेर आगमन पर उन्होंने मुलाकात करी ।

error: Content is protected !!