440 व्यक्तियों पर हुई कार्यवाही, वसूला 64 हजार का जुर्माना

अजमेर, 10 अगस्त। कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी नियमों के उल्लंघन पर जिला प्रशासन ने मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, क्वेरेंटाइन उल्लंघन आदि मामलों में प्रशासन द्वारा लगातार जुर्माना किया जा रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस ने आमजन से नियमों का पालन करने और महामारी से बचाव के लिए सचेत रहने की अपील की है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना महामारी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर आज 440 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 64 हजार से अधिक की राशि वसूली गई।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अथवा फेस कवर नहीं पहनने वाले 180 व्यक्तियों के चालान बना कर 36 हजार का जुर्माना वसूला गया। इसमें पुलिस द्वारा 35 हजार 800 एवं मजिस्ट्रेट द्वारा 200 की वसूली हुई। दुकानदार द्वारा फेस मास्क नहीं पहने व्यक्तियों को सामान बेचने पर 2 दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही करके एक हजार के चालान काटे गये। इसी प्रकार 6 फीट की सामाजिक दूरी नहीं बनाने वाले 258 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 27 हजार की राशि वसूली गई।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 15 हजार 488 उल्लंघनकारियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 26 लाख 96 हजार रूपए के चालान काटे गए। इसमें सार्वजनिक अथवा कार्य स्थल पर मास्क अथवा कवर नहीं पहनने से 16 लाख 96 हजार, दुकानदार द्वारा ऎसे व्यक्ति को विक्रय करना जिसने मास्क अथवा कवर नहीं पहना हो से 3 लाख 28 हजार 100, सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों से 15 हजार 600, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता हुआ पाये जाने वालों से 11 हजार तथा पान, गुटखा, तम्बाकू विक्रय करता हुआ पाया जाने वालों से 17 हजार, सार्वजनिक स्थान पर न्यूनतम 06 फीट सामाजिक दूरी नहीं बनाने वालों से 6 लाख 28 हजार 300 वसूल किए गए।

error: Content is protected !!