बगड़ी में बलात्कार की शिकार बच्ची को न्याय व इलाज दोनों की सख्त जरूरत

बगड़ी (लालसोट)। बगड़ी कस्बे में चार अगस्त को हुए सामूहिक बलात्कार की शिकार मूक बधिर नाबालिग बच्ची व उसकी माँ से आज आम आदमी पार्टी, राजस्थान का प्रतिनधिमंडल मिला। बच्ची ने पेट मे दर्द की शिकायत की और मां ने बताया कि बच्ची को तत्काल इलाज की जरूरत है।

आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मौके पर मौजूद एसडीएम गोपाल जांगिड़ और एसएच्ओ भरतलाल मीणा ने मेडिकल टीम तलब करने का आग्रह किया। जिस पर मेडिकल टीम आयी और जांच के बाद बच्ची को दौसा अस्पताल पहुंचाया गया।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव, देवेंद्र शास्त्री, आप नेशनल कौंसिल मेंबर व अजमेर संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक, जयपुर शहर महिला अध्यक्ष चंद्रमुखी रेपसवाल और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामावतार जोरवाल ने परिजनों और प्रशासनिक अधिकारियों व डॉक्टर्स से घटना व बच्ची की सेहत की जानकारी ली।

प्रदेश सचिव ने कहा कि बच्ची के इलाज में सरकार को और तत्परता दिखाने की जरूरत है। अपराधियों की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द की जानी जरूरी है। कीर्ति पाठक ने कहा कि पीड़ित परिवार मजबूती के साथ अपना पक्ष रखे ताकि उसको न्याय मिले , चंद्रमुखी रेपसवाल ने कहा कि आये दिन दुराचार की घटनायें हो रही हैं। महिला सुरक्षा प्रदेश में मुद्दा बन गया है।
रामावतार जोरवाल ने प्रशासन से पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति पूर्वक काम करने व आर्थिक मदद देने की भी मांग की।

कीर्ति पाठक
संभाग प्रभारी
अजमेर , राजस्थान

error: Content is protected !!