अजमेर । नया बाजार शिव बाग स्थित मराठा कालीन प्राचीन अर्द्ध चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राधा कृष्ण का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया एवं कृष्ण जन्मोत्सव पर विशेष पूजा अर्चना की। मंदिर के महंत श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना कर वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण से निजात दिलाने की प्रार्थना की। इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल पंडित अरविंद शुक्ला अजमेर सर्राफा संघ के अध्यक्ष अशोक बिंदल पार्षद दीनदयाल शर्मा राव तुषार सिंह यादव पूर्व पार्षद सुलोचना शुक्ला आदि उपस्थित थे।