पुलिस विवेचना में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है

आधारहीन और उत्तेजित *समाचार समाज में परोसने से बचें पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा*

छतरपुर – गत दिवस पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान छतरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा द्वारा ईसानगर थाना क्षेत्र के ग्राम बिहटा अंतर्गत डपकोई पुरवा ग्राम में एक महिला की मौत को लेकर ईसानगर ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा जिस तरह की मानवीय खबर बिना ठोस प्रमाण के एवं संविधान मर्यादाओं को विधि विरुद्ध जो खबर समाचार सोशल मीडिया और समाज के बीच परोसी गई है उससे मुझे व्यक्तिगत मानसिक कष्ट हुआ है साथ में खबर बनाने और चलाने वालों के प्रति इसलिए आज पुलिस और प्रेस के बीच बात रख रहा हूं क्योंकि मीडिया समाज और शासन के बीच एक कड़ी के रूप में जिम्मेदारी से भूमिका निभाती है प्रेस की गाइडलाइन और मर्यादा लेकिन ईशा नगर थाना क्षेत्र में जो घटना घटी महिला के संबंध में जिस प्रकार के अधूरी और आधारहीन जानकारी जनमानस के बीच पड़ोसी गई है वह एक चिंता का विषय है इस पर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों और संपादकों को संज्ञान में लेना चाहिए l जिससे भविष्य में समाचारों की सत्यता को रखा जा सके l

छतरपुर जिला पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस और पत्रकारों का सामान्य सामंजस बनाने का प्रयास मेरा हमेशा रहा है आधारहीन और फेक समाचारों से बचना चाहिए किसी भी समाचार को प्रकाशित और सोशल मीडिया में भेजने के पूर्व उसकी सत्यता संबंधित परिजन शिकायतकर्ता विवेचना अधिकारी और मेडिकल परीक्षण करने वालों सी समाचार की जानकारी और उसकी सत्यता परखने के बाद प्रकाश पर करना चाहिए मेरा प्रयास यही लगातार है छतरपुर जिले में कोई निर्दोष झूठे मुकदमे ना फंस जाए और अपराधी बच ना जाए इसलिए पूरे जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपराधियों की धरपकड़ करते समय उनकी चरित्रावली उनके अपराध का सत्यापन किया जाए तभी कानूनी रूप से गिरफ्तार किया जाए पुलिस और पत्रकारों को सामंजस बनाकर आमजन की सुरक्षा और न्याय प्रदान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए मीडिया जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए खबरों को स्थान दे सत्यापन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से संपर्क बनाने में कभी दूरियां नहीं होगी पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा द्वारा पुलिस लाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकारों से अनुरोध किया है कि वह जिले में कानून व्यवस्था पालन कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इसलिए वह पुलिस का सहयोग करें अफवाह और झूठी खबरों से बचें उन्होंने पत्रकारों के सुझाव और विचारों को भी सुना उनका उत्तर दिया l अंत में उन्होंने कहा कि पत्रकारों की लेखनी पर जनता व न्यायालय विश्वास करती है

error: Content is protected !!