कांग्रेस सरकार की छवि खराब करने का आरोप

अजमेर कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने जलदाय विभाग के अधिकारियों पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार की छवि खराब करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि। अजमेर शहर में 72 से 96 घंटे के अंदर जलदाय विभाग द्वारा पानी की सप्लाई की जा रही है सप्लाई भी बहुत ही कम की जा रही है पानी का प्रेशर बहुत कम है। कहीं-कहीं मटमैला पानी आ रहा है।
शैलेश गुप्ता ने कहा कि आए दिन समाचार पत्रों मेंआला अधिकारियों द्वारा बीसलपुर बांध के बारे में सूचना जारी की जाती है कि अजमेर शहर को पानी देने हेतु पर्याप्त व्यवस्था है विगत बरसात के समय एक बीसलपुर बांध भर जावे इतना पानी व्यर्थ बहा दिया गया। आज भी बीसलपुर बांध में शहर को पानी देने लायक पर्याप्त पानी है। परंतु आला अधिकारियों के रवैए के कारण अजमेर शहर की जनता। पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है। पानी की सप्लाई का कोई निश्चित समय नहीं है। कब पानी दे दे जलदाय विभाग का कोई भरोसा नहीं है जिस कारण ग्रहणी या कहीं आज आ नहीं सकती। अपने दूसरे कार्य नहीं कर पाती हैं। पहली मंजिल पर ही पानी का प्रेशर नहीं पहुंच पा रहा है।
शैलेश गुप्ता ने कहा कि बीसलपुर बांध अजमेर की जनता को 24 घंटे पानी देने के लिए बना था परंतु नेताओं के कारण आज जयपुर में 24 घंटे बाद दौसा तक पानी पहुंच गया है जबकि अजमेर आज भी प्यासा का प्यासा है। शैलेश गुप्ता ने जलदाय मंत्री बीडी कल्ला वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से मांग की है कि अजमेर जिले की पेयजल व्यवस्था को 24 से 48 घंटे में सुचारू की जाए एवं जो सरकार की छवि खराब कर रहे हैं उन कर्मचारियों व अधिकारियों को यहां से हटाया जाए।

error: Content is protected !!