लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम श्री दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर की पाल बिछला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर के अंचल का ग्राम बाघसूरी पंचायत समिति पीसांगन के स्लम एरिया में रहने वाले 221 बच्चो,पुरुषों व महिलाओ को वस्त्र का वितरण किया गया
क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने बताया कि समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति अजमेर की पाल बिछला इकाई की सदस्याओ व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी के संयोजन में व ग्राम सरपंच श्रीमंती रेशमी के द्वारा चयनित जरूरतमंद बालक,बालिकाओं, पुरुषों व महिलाओ को सोशियल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुवे नई ड्रेसे व महिलाओ को साड़ियां भेंट की गई इस अवसर पर ग्राम की सरपंच श्रीमंती रेशमी,कालू जी पाराशर,बेनीगोपाल सेन,शंभु जी पाराशर,मुकेश कुमार,अमन कुमार,शैतान सिंह रायका,गुलाब जी आदि ने वितरण कार्य मे सहयोग किया
अंत मे क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे बताया कि क्लब द्वारा सदस्यो, समाजसेवियों व भामाशाहो का सहयोग लेते हुवे समय समय पर अजमेर के अंचल के जरूरतमंद ग्रामवासियों विशेषकर मासूम बच्चो की आवश्यकताओं की पूर्ति के प्रयास किये जा रहे है