राती डांग पानी की टंकी के पास वार्ड नंबर 7 में 10 लाख रू. के कार्य का शिलान्यास किया गया

आज दिनांक 20 अगस्त 2020 – नगर निगम पार्षद सबा खान के अथक प्रयास से आज राती डांग पानी की टंकी के पास वार्ड नंबर 7 में 10 लाख रू. के कार्य का शिलान्यास किया गया। यह कार्य मनोनित पार्षद कोटे से किया गया है।
यह जानकारी देते हुए सबा खान ने बताया कि वार्ड नंबर 7 के क्षेत्रवासियों के द्वारा कई वर्षो से उक्त कार्य के लिए मांग की जा रही थी जो आज जाकर पूरी हुई और यह सड़क कार्य कल दिनांक 21 अगस्त शुक्रवार से शुरू किया जायेगा लेकिन आज 20 अगस्त गुरूवार को इसका विधिवत उद्घाटन किया गया। उक्त कार्य के षिलान्यास से समस्त क्षेत्रवासियों में खुषी की लहर व्याप्त है व सभी क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, रिजु झुनझुनवाला, महेंद्र सिंह रलावता व विजय जैन का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर शौकीन चीता, मनोनित पार्षद सबा खान, रमेश चंद्र शर्मा एवं सभी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!